Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोकिया 5800 एक्सप्रेस म्यूजिक

हमें फॉलो करें नोकिया 5800 एक्सप्रेस म्यूजिक
PRPR
नोकिया ने हाल ही में अपना नया नोकिया 5800 एक्सप्रेस म्यूजिक फोन भारत में लांच करने के साथ-साथ नोकिया म्यूजिक स्टोर का बीटा वर्जन लांच करने की घोषणा भी की है।

इसके साथ ही नोकिया ने बहुत सी म्यूजिक कंपनियों जैसे सोनी बीएमजी, ईएमआई, वॉर्नर, बिग म्यूजिक और वशराज से टाईअप की घोषणा भी की है।

नोकिया के इस फोन में एक वर्चुअल अल्फान्युमेरिक कीपेड दिया गया है जिससे डाटा डालना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। इस फोन में एक पेन स्टायलस भी उपलब्ध है।

एक्सप्रेस म्यूजिक 5800 में एक मीडिया बार दिया गया है जिससे एक ड्रॉप डाउन मेन्यू की सहायता से आसानी से म्यूजिक आदि का मजा लिया जा सकता है। इस मेन्यू बार से वेब एप्लिकेशन को भी डायरेक्ट खोला जा सकता है।

इसके साथ ही फोन में ग्राफिक इक्वीलाइजर, 8जीबी मेमोरी, सभी म्यूजिक फॉर्मेट में म्यूजिक सुनने की सुविधा के साथ 3.5 एमएम का जैक भी उपलब्ध है।
नोकिया के इस फोन में सराउंड साउंड के साथ ही एक कॉनटेक्ट बार की सुविधा भी दी गई है जिसकी मदद से उपयोगकर्ता आसानी से अपने कॉन्टेक्टस खोज पाएँगे।

एक्सप्रेस म्युजबक 5800 में 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमें कार्ल ज़ेइस लेंस लगाया गया है। नोकिया का यह नया फोन 21,839 रुपए में जनवरी 2009 तक उपलब्ध हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi