Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोकि‍या का पहला लायनक्‍स फोन

हमें फॉलो करें नोकि‍या का पहला लायनक्‍स फोन
मोबाइल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी नोकि‍या ने हाल ही में अपना पहला हाई एंड फोन लॉन्‍च कि‍या है जि‍स पर लायनक्‍स सॉफ्टवेयर चलता है।

सेलुलर कनेक्‍शन वाले इस नए एन900 मॉडल में टच स्‍क्रीन और स्‍लाइड आउट कीबोर्ड है जि‍सकी कीमत यूरोपि‍यन देशों में 500 यूरो यानी 712 डॉलर है। इस कीमत में अनुदान और कर शामि‍ल नहीं है।

नोकि‍या के सिंबि‍यन ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम ने अपने प्रति‍द्वंदि‍यों जैसे एप्‍पल, रि‍म (रि‍सर्च इन मोशन) और गूगल को पीछे छोड़ते हुए स्‍मार्टफोन मार्केट के आधे हि‍स्‍से पर कब्‍जा कर रखा है।

नोकि‍या का कहना है कि‍ लाइनक्‍स भी सिंबि‍यन की तरह हाई एंड उत्‍पादों में अच्‍छा काम करेगा। साथ ही कंपनी ने स्‍पष्ट कि‍या कि‍ लायनक्‍स के आने से सिंबि‍यन की सफलता को कोई खतरा नहीं होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi