Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहला जीएसएम/वाईमेक्स हैंडसेट

हमें फॉलो करें पहला जीएसएम/वाईमेक्स हैंडसेट
PRPR
एचटीसी ने अपने शानदार एंड्रॉयड ओएस और एचटीसी टचपैड एचडी फोन के बाद अब विश्व का पहला ऐसा हैंडसेट लांच किया है जिसमें जीएसएम और वाईमेक्स तकनीक का प्रयोग एक साथ किया जा सकता है।

एचटीसी का यह हैंडसेट 'एचटीसी मैक्स 4जी' रशियन मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी स्कारटेल के योटा ब्रांड के अंतर्गत लांच किया गया है।

इस फोन में 3.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 800x480 पिक्सल है। यह फोन विण्डोज मोबाइल 6.1 ओएस पर कार्य करता है।

इसमें और भी कई फीचर्स शामिल किए गए हैं जैसे टीवी आउट की सेवा, वीओआईपी, 3.5 एमएम का ईयरफोन सॉकेट और एचटीसी का टचफ्लो 3डी यूजर इंटरफेस।

यह फोन भारत में शायद थोड़े समय के बाद उपलब्ध हो लेकिन तब तक एचटीसी का नया टचप्रो और जी1 आपके लिए उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi