Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिजली की खपत दि‍खाएगा मोबाइल

हमें फॉलो करें बिजली की खपत दि‍खाएगा मोबाइल
लंदन। बिजली की बढ़ती खपत को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मोबाइल एप्लिकेशन बनाया है जिसके माध्यम से आप आपने घर में इस्तेमाल में आ रहे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से बिजली खपत के बारे में जान सकते है। इस डिवाइस की मदद से आप उपकरणों का सही इस्तेमाल कर बिजली के बिल में कटौती कर सकते हैं।

जर्मनी के एफ.आई.टी. इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई यह तकनीक हाईड्रा मिडलवेर तकनीक के आधार पर कार्य करती है।

घर के हर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ एक पावर प्लग लगाया जाता है। पावर प्लग एक एडॉप्टर है जो पावर प्लग और पावर आउटलेट के मध्य जोड़ा जाता है। पावर प्लग रेडियो सिग्नल के माध्यम से डिवाइस द्वारा इस्तेमाल की जा रही बिजली की खपत की जानकारी संबंधित कंप्यूटर तक पहुँचाता रहता है।

प्रयोक्ता कंप्यूटर स्क्रीन पर देखकर जान सकता है कि कौन सी डिवाइस कितनी बिजली खा रही है। यह जानकारी प्रयोक्ता अपने मोबाइल फोन पर भी प्राप्त कर पाता है। प्रयोक्ता डिवाइज द्वारा खर्च की जारी बिजली, किसी एक कमरे द्वारा उपयोग में ली जा रही बिजली की महीने या एक वर्ष में हुई खपत की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi