मोटोरोला और कोडेक का कैमराफोन मोटोज़ीन ZN5 आखिरकार भारतीय बाज़ार में अब उपलब्ध है।इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता है इसका कैमरा। इस फोन में मोटोरोला की ‘मोड शिफ्ट तकनीक’ के साथ कोडेक की ‘इमेजिंग तकनीक’ का प्रयोग भी किया गया है।इस फोन में 2.4 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिसोल्यूशन 240x320 पिक्सल है। ZN5 के कैमरे कें ज़ेनॉन फ्लैश की सुविधा भी दी गई है। |
मोटोरोला और कोडेक का कैमराफोन मोटोज़ीन ZN5 आखिरकार भारतीय बाज़ार में अब उपलब्ध है।
इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता.... |
|
|
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ऐज, जीपीआरएस, ब्लूटूथ की सुविधा के साथ यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।
इस फोन में 3.5 एमएम का ईयरफोन सॉकेट है जिसको टीवी आउट के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
ZN5 में मोटोरोला की क्रिस्टलटॉक तकनीक का प्रयोग किया गया है। उपभोक्ता अब अपने फोन पर समाचार जानने की सुविधा का आनंद उठा पाएँगे।
मोटोरोला के अनुसार यह फोन इस साल मध्य सितंबर तक उपलब्ध हो पाएगा।