सैमसंग ने गैलेक्सी सीरिज में अब तक के सबसे बड़े दो स्मार्ट फोन लांच भारत में लांच कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि स्मार्ट फोन श्रृंखला में अब तक का सबसे मेगा फोन है। इसकी फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की है। सैमसंग ने इस सीरिज में दो फोन गैलेक्सी मेगा 6.3 और मेगा 5.8 लांच किया है। कंपनी का कहना है कि इन स्मार्ट फोन्स के फीचर्स यूजर्स को जरूर पसंद आएंगे।
अगले पन्ने पर, क्या हैं दोनों फोन की खूबियां...
इन दोनों स्मार्ट फोन्स की स्क्रीन की बात की जाए तो मैगा 6.3 में 720×1280 पिक्सल रिज्यूलुशन के साथ एचडी डिस्प्ले, वहीं मेगा 5.8 में 540x960 पिक्सल रिज्यूलुशन है। 6.3 में 1.7 गीगाहर्ट्ज और मेगा 5.8 में 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड प्रोसेसर है। दोनो स्मार्ट फोन में 1.5 जीबी की रैम है। दोनों स्मार्ट फोन में 8 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों स्मार्ट फोन में एंड्राइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जैलीबिन है।