Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में लांच हुए सैमसंग के सबसे बड़े स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें भारत में लांच हुए सैमसंग के सबसे बड़े स्मार्ट फोन
PR

सैमसंग ने गैलेक्सी सीरिज में अब तक के सबसे बड़े दो स्मार्ट फोन लांच भारत में लांच ‍कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि स्मार्ट फोन श्रृंखला में अब तक का सबसे मेगा फोन है। इसकी फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की है। सैमसंग ने इस सीरिज में दो फोन गैलेक्सी मेगा 6.3 और मेगा 5.8 लांच किया है। कंपनी का कहना है कि इन स्मार्ट फोन्स के फीचर्स यूजर्स को जरूर पसंद आएंगे।

अगले पन्ने पर, क्या हैं दोनों फोन की खूबियां...


इन दोनों स्मार्ट फोन्स की स्क्रीन की बात की जाए तो मैगा 6.3 में 720×1280 पिक्सल रिज्यूलुशन के साथ एचडी डिस्प्ले, वहीं मेगा 5.8 में 540x960 पिक्सल रिज्यूलुशन है। 6.3 में 1.7 गीगाहर्ट्‍ज और मेगा 5.8 में 1.4 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉड प्रोसेसर है। दोनो स्मार्ट फोन में 1.5 जीबी की रैम है। दोनों स्मार्ट फोन में 8 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों स्मार्ट फोन में एंड्राइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जैलीबिन है।

webdunia
PR

मेगा 6.3 को 8 जीबी और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ लांच किया गया है जबकि 5.8 में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड से दोनों की मेमोरी 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। गैलेक्सी 6.3 में 3200 एमएएच और गैलेक्सी 5.8 में 2600 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। दोनों में थ्रीजी, वाईफाई, ब्लूथूथ 4.0 और जीपीएस सिस्टम कनेक्टिविटी है। ये दोनों फोन मई की शुरुआत में मार्केट में आ सकते हैं। कंपनी ने दोनों की कीमत का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन इनकी कीमत 18 हजार से 25 हजार के बीच हो सकती है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi