माइक्रोमैक्स ने लांच किया पहला कैनवास टैबलेट, कीमत 16500
माइक्रोमैक्स ने स्मार्ट फोन में फीचर्स और कीमत के मुकाबले में अन्य कंपनियों को कड़ा मुकाबला दिया है। अब माइक्रोमैक्स ने कैनवास ब्रांड में अपना पहला टैबलेट लांच किया है। कैनवास टैब पी650 नाम का यह टैबलेट 8 इंच की स्क्रीन का है। यह टैबलेट एपल के आईपैड मिनी, सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट 3 को कीमत और फीचर्स के मामले में टक्कर दे सकता है।
अगले पन्ने पर जानें, टैबलेट के फीचर्स...
एल्यूमीनियम बॉडी में बना कैनवास टैब पी650 में आईपीएस डिस्प्ले है। माइक्रोमैक्स का कहना है कि इसमें एंड्राइड 4.2 (जैली बिन) ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे गूगल भविष्य में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रयोग करेगा। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्स क्वॉडकोर को प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम है।
अगले पन्ने पर जानें, टैबलेट की कीमत...