माइक्रोमैक्स ने हाल ही में अपना नया अल्ट्रा स्मार्ट हैंडसेट - माइक्रोमैक्स एक्स 550 क्यूबे के लॉन्च की घोषणा की है। इस मोबाइल का सबसे लुभावना फीचर है इसका थ्री डी क्यूबे यूजर इंटरफेस। 3.2 इंच की फुल टचस्क्रीन वाले इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सेल कैमरा, मल्टी फॉरमेट म्यूजिक प्लेयर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, ईजीपीआर एस या वैप कनेक्टिविटी है।
लुक्स के मामले में क्यूबे माइक्रोमैक्स के बेहतरीन प्रॉडक्ट्स में से है। यंग जनरेशन के लिए यह एकदम परफेक्ट है जो हमेशा फैशनेबल हैंडसेट की तलाश में रहते हैं। इस मोबाइल के जरिए आप सोशल नेटवर्किंग सर्विसेस और इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विसेस का भी फायदा उठा सकते हैं।
क्यूबे का एक और एट्रैक्शन है फेसबुक के लिए रेडी बटन और साथ ही इसमें स्नेपट्यू, निमबज और ऑपेरामिनी।
इस फोन से आप 8 घंटे बिना रुके बात कर सकते हैं और आपको इसके साथ मिलेगा लगभग 6 दिनों का स्टेंडबाय टाइम। चूँकि फोन में जावा प्रोग्राम सपोर्टेड है तो आप इस पर विभिन्न जावा सॉफ्टवेयर लोड कर सकते हैं या गेम्स भी खेल सकते हैं। इस मोबाइल की मैमोरी को आप 16 जीबी तक बड़ा सकते हैं।
युवाओं के दिल को ललचाने वाले इस मोबाइल की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।