मोबाइल हैंडसेटों की वैश्विक बिक्री में सुधार
वर्ष की दूसरी तिमाही में मोबाइल हैंडसेटों की वैश्विक बाजार में ब्रिक्री लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ी है। पिछले नौ महीनो से मंदी की मार झेल रहे मोबाइल बाजार के लिए यह निश्चित रूप से अच्छा संकेत है।एक मार्केट अनुसंधानकर्ता कंपनी आईसप्ली ने जानकारी दी है कि विश्व बाजार में हैंडसेटों की बिक्री में 26 करोड़ 50 लाख इकाइयों की वृद्धि आँकी गई जो पहली तिमाही की अपेक्षा 4.7 प्रतिशत अधिक थी। यह बिक्री विशेष रूप से मध्य एशियाई और लातिनी अमेरिकी बाजारों की वजह से बढ़ी है। लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले अभी भी यह लगभग 15 प्रतिशत कम है। कंपनी के अनुसार बाजार के वर्ष के अंत तक और प्रगति करने का अनुमान लगाया है।हैंडसेट की बिक्री बढ़ाने वाली कंपनियों में नोकिया हमेशा कि तरह पहले नंबर पर है लेकिन सैमसंग के स्मार्टफोन से प्रतियोगिता के चलते पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में नोकिया को 15 प्रतिशत का घाटा हुआ है। बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स दूसरे नंबर पर रही। विदेशों में इसकी बिक्री 5 करोड़ 23 लाख इकाइयाँ रही।टचस्क्रीन फोन मार्केट में सफल हुई एलजी कंपनी तीसरे नंबर पर रही। मध्य एशिया और अफ्रीका में एलजी हैंडसेट के बाजार में वृद्धि हुई है। मोटोरोला और सोनी इरक्सन क्रमश: चौथे और पाँचवे स्थान पर रहीं।