Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लूमिया 900 : 4जी नेटवर्क सपोर्ट वाला नया फोन

हमें फॉलो करें लूमिया 900 : 4जी नेटवर्क सपोर्ट वाला नया फोन
मोबाइल फोन की बहुप्रतिष्ठित कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपने नए विंडोज फोन लूमिया 900 को लांच किया है। लूमिया 800 और लूमिया 710 की सफलता के बाद नोकिया ने इस फोन की घोषणा जनवरी 2012 में की थी। तभी से नोकिया के मुरीदों को इस फोन का बेसब्री से इंतजार था।

PR

नोकिया की लूमिया सिरीज को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया गया था और ये नोकिया के पहले विंडोज फोन थे। अगर लूमिया 800 आपकी पसंद रहा है तब लूमिया 900 आपको जरूर पसंद आएगा। इसका डिजाइन लूमिया 800 से काफी मिलता-जुलता और उससे बेहतर है।

बढ़ते हाइटेक जमाने में लोगों की पहली पसंद ऐसे फोन हैं जो उन्हें हर समय लोगों से कनेक्ट कर सके, जो चलते फिरते कंप्यूटर की तरह हों, उनकी इन जरूरत को देखते हुए ही नोकिया ने लूमिया सिरीज लांच की और टेबिल पर रहने वाले कंप्यूटर को उनकी जेब तक पहुंचा दिया।

(नोकिया के इस फोन में क्या है खास जानने के लिए पढ़े अगला पन्ना...)

नोकिया के लूमिया सिरीज का यह फोन पिछले फोन्स की अपेक्षा ज्यादा खास है, 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ यह फोन विंडोज 7.5 मेगो ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसकी 4.3 इंच की स्क्रीन लूमिया 800 से बड़ी है जो इसे बेहतर बनाती है। इसका डिजाइन भी इसे बेहद आकर्षक बनाता है। आइए जानते हैं और क्या खास है नोकिया के इस फोन में :

- साइज : 127.8x68.5x11.5 मिमी
- भार : 160 ग्राम
- ली-ऑन 1830 एमएएच बैटरी
- 1.4 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- वीडियो कॉलिंग के लिए 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- कॉरनिंग गौरिल्ला ग्लास तकनीक से बनी 4.3 अमोल्ड कैपेसिटिव टचस्क्रीन (मल्टीटच)
- ‍2जी, 3जी व 4जी नेटवर्क सपोर्ट
- वाई-फाई, जीपीआरएस, ब्लूटूथ, यूएसबी कनेक्टिविटी
- एक्सप्लोरल-9 और एचटीएमएल पर हाई स्पीड नेट कनेक्टिविटी
- 16 ज‍ीबी इंटरनल स्टोरेज और 512 एमबी रेम

इन सबके अलावा इसमें वे सारे फीचर्स मौजूद हैं जो इसे बेहतरीन स्मार्टफोन का दर्जा दिलाते हैं।

(भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता और कीमत के लिए देखें अगला पन्ना...)

लूमिया 900 को अभी सिर्फ यूएस के बाजार में जारी किया गया है और साल की दूसरी तिमाही के आखिर तक इसके भारतीय बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है। यूएस के बाजार में यह व्हाइट, ब्लैक और सियान तीन रंगो में उपलब्ध है और भारत में यह 30,000/- रूपए क‍ी अनुमानित कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।

webdunia
PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi