Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्फेस प्रो 3 लेगा लैपटॉप की जगह : माइक्रोसॉफ्ट

हमें फॉलो करें सर्फेस प्रो 3 लेगा लैपटॉप की जगह : माइक्रोसॉफ्ट
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने तीसरी पीढ़ी का सर्फेस प्रो-3 उपकरण पेश किया जिसका दायरा पिछले माडल से बड़ा है लेकिन वजन में यह मैकबुक एयर से भी हल्का है और उम्मीद है कि यह लैपटॉप की जगह ले लेगा।

PR

माइक्रोसॉफ्ट से सर्फेस प्रो-2 को पेश करने के सालभर से कम समय में ही 12 इंच का सर्फेस प्रो-3 पेश किया है जिसकी तारीफ टैबलेट के रूप में कारगर पीसी के तौर पर की गई लेकिन यह उपकरण बाजार को आकर्षित नहीं कर सका।

कंपनी ने अपने सर्फेस मिनी को पेश करने की घोषणा की थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। माइक्रोसॉफ्ट के कापरेरेट उपाध्यक्ष पैनोस पैने ने कहा कि यह ऐसा टैबलेट है जो लैपटॉप की जगह ले सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए डिजाइन में कारोबारी पेशेवरों को ध्यान में रखा है।

कंपनी की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया कि सर्फेस प्रो-3 टैबलेट है और लैपटाप भी मल्टीपल प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज विकल्प के साथ बेहतरीन डिजाइन में उपलब्ध है। यह 11 इंच के मैकबुक एयर से 30 प्रतिशत पतला है। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi