Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरक्षित रखें अपना हैंडसेट

सहेज कर रखें दिवाली की तस्वीरें

हमें फॉलो करें सुरक्षित रखें अपना हैंडसेट
NDND
दिवाली पर अपने मोबाइल से खींची गई तस्वीरों को दोस्तों तक पहुँचाना या फिर छुट्टियों पर जाने से पहले अपनी महत्वपूर्ण जानकारी वाली फाइलों को दफ्तर में सहकर्मी तक पहुँचाना....बढ़ती मोबाइल तकनीक के चलते हम अपने मोबाइल का ही प्रयोग करते हैं इन चीजों के लिए.....लेकिन अब जरा सावधान रहने का समय आ गया है।

आज महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हम जितनी उच्च तकनीक अपनाते जा रहे हैं, उतना ही इस बात का खतरा भी बढ़ता जा रहा है कि हमारी जानकारियाँ उन हाथों में न पड़ जाएँ जो इनका दुरुपयोग कर सकते हैं।

मोबाइल फोन पर होने वाले वायरस अटैक जहाँ सारी सूचनाएँ नष्ट कर सकते हैं, वहीं इनका डाटा लीक हो जाना आपकी सारी प्राइवेसी और योजनाओं पर पानी फेर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने मोबाइल सेट को खतरनाक ट्रॉजन और पेलोड्स से तो बचाएँ ही, साथ ही ऐसे उपाय भी करें जो हमारे मोबाइल को सुरक्षित रख सकें। इसके लिए इन उपायों पर विशेष ध्यान दें।

* सतर्क रहें। किसी कैफे टेबल पर अपने मोबाइल को न छोड़ें और न ही उसे बाहर की जेबों या बैक पॉकेट में रखें। ऐसी जैकेट या ऐसे स्थान पर मोबाइल न रखें जहाँ से उसे कोई आसानी से चुरा सकता हो या छीन सकता हो। 'मोबाइल पर होने वाले वायरस अटैक व डाटा लीक होना आपकी सारी प्राइवेसी पर पानी फेर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने मोबाइल सेट को खतरनाक ट्रॉजन और पेलोड्स से तो बचाएँ, जो हमारे मोबाइल को सुरक्षित रख सकें।'
webdunia
NDND


* पासवर्ड आपके हैंडसेट को सुरक्षित रखता है। मजबूत और मुश्किल पासवर्ड और पिन नंबर चुनें, ताकि कोई उस तक पहुँच न बना सके। अपने हैंडसेट को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए आप किसी और के पास पैडलॉक प्रोग्राम रख सकते हैं।

* बैकअप बनाइए। जैसे कि आपके पीसी या मैक में लगातार बैक होते हैं, उसी तरह से मोबाइल में भी सूचनाओं के लिए नियमित बैकअप रखिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi