Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग गैलेक्सी पर चलते-चलते करें गूगल सेवाओं को एक्सेस

हमें फॉलो करें सैमसंग गैलेक्सी पर चलते-चलते करें गूगल सेवाओं को एक्सेस

भाषा

नई दिल्ली, टाटा टेलीसर्विसेज के जीएसएम ब्रांड टाटा डोकोमो तथा सैमसंग मोबाइल फोन ने भारतीय बाजार में गूगल मोबाइल सेवाओं के साथ पहला एंड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी (17500) पेश किया है। इस फोन की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है।

टाटा डोकोमो के अध्यक्ष दीपक गुलाटी ने आज संवाददाता सम्मेलन में एंड्रायड फोन को लॉन्‍च किए जाने के मौके पर कहा कि जीएसएम ब्रांड को पेश करते समय ही हमने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद और सेवाएँ उपलब्ध कराने का वादा किया था। गैलेक्सी हमारी इसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी (17500) में ग्राहक गूगल मोबाइल सेवाओं गूगल सर्च, गूगल मैप्स, जीमेल, यू ट्यूब, गूगल कैलेंडर, गूगल टाक आदि को सिर्फ एक टच पर एक्सेस कर सकते हैं। यानी रास्ते में भी ग्राहक गूगल की तमाम सेवाओं को एक्सेस कर सकेंगे, वह भी सिर्फ एक टच पर।

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के महाप्रबंधक (विपणन) असीम वारसी ने इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले 80 प्रतिशत लोग गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी हमारे ग्राहकों को आसानी से गूगल सेवाओं को एक्सेस कराएगा। ‘वास्तव में इस टच स्क्रीन फोन में सिर्फ एक टच पर ही उपभोक्ता गूगल की किसी भी सेवा में जा सकते हैं।

वारसी ने बताया कि इस साल सैमसंग ने 11 टच स्क्रीन फोन बाजार में उतारे हैं, जो किसी अन्य मोबाइल फोन विनिर्माता से ज्यादा हैं। उन्होंने दावा किया कि देश के फुल टच स्क्रीन मोबाइल फोन बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी को विशेष रूप से टाटा डोकोमो के साथ साझीदारी के तहत उतारा गया है।

गुलाटी ने कहा कि यह एंड्रायड फोन उन सभी क्षेत्रों में पेश किया जा रहा है जहाँ टाटा डोकोमो ने अपनी जीएसएम सेवाएँ शुरू की हैं। पहले छह माह तक ग्राहकों को 500 एमबी प्रति माह नि:शुल्क डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी दुनिया का सबसे पतला एंड्रायड फोन है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi