सैमसंग ने लांच किए गैलेक्सी एस 4 मिनी, गैलेक्सी जूम
मुंबई। भारत में स्मार्टफोन प्रदाता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय बाजार में क्रांतिकारी सैमसंग गैलेक्सी एस4 और शक्तिशाली तथा कॉम्पैक्ट गैलेक्सी एस4 मिनी पेश किया है। अनूठे सैमसंग गैलेक्सी एस4 में नवीनतम उन्नत फोटोग्राफिक क्षमताओं को समेटा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी में गैलेक्सी एस4 की बेहतरीन, इंट्यूटिव परफॉरमेंस और स्लीक डिजाइन है, जो इसे दैनिक जीवन में आदर्श सहयोगी बनाते हैं। नए डिवाइसों के लांच की घोषणा करते हुए मनु शर्मा, डायरेक्टर सैमसंग मोबाइल ने कहा कि जैसे-जैसे अब कम्युनिकेशन विजुअल बनता जा रहा है, लोग अपने महत्वपूर्ण पलों को सर्वोत्तम संभव क्वालिटी में कैद करना चाहते हैं। गैलेक्सी जूम उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए उन्नत कार्यप्रणाली और कनेक्टिविटी की सुविधा गैलेक्सी एस4 में देता है। इस तरह आपको मिलता है उम्दा फोटोग्राफिक अनुभव, जो आप किसी भी कॉम्पैक्ट कैमरा से चाहते हैं। दूसरी ओर गैलेक्सी मिनी ग्राहकों को फ्लैगशिप गैलेक्सी एस4 का अनुभव नए अंदाज में करने का विकल्प देता है।
अगले पन्ने पर सैमसंग गैलेक्सी एस 4 मिनी में क्या है खास
स्टाइलिश डिजाइन : सैमसंग गैलेक्सी एस 4 मिनी का स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन शक्तिशाली होने के साथ-साथ इंट्यूटिव यूजर इंटरफेस के साथ है। एंड्रायड जैली बीन 4.2 पर आधारित सैमसंग गैलेक्सी एस4 अपनी कई खूबियों जैसे टचविज, लॉक स्क्रीन और नोटिफिकेशन की बदौलत सही मायने में मोबाइल अनुभव सुनिश्चित करता है।