नई दिल्ली, मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली सोनी एरिक्सन ने कहा है कि वह भी तीसरी पीढ़ी (3जी) की मोबाइल सेवा की भारत में व्यापक पैमाने पर शुरुआत का इंतजार कर रही है और इसके बाद इस प्रौद्योगिकी से जुड़े फीचर्स वाले बेहतर उत्पाद भारतीय बाजार में पेश किए जाएँगे।
सोनी एरिक्सन मोबाइल कम्युनिकेशंस इंडिया के अध्यक्ष अनिल सेठी ने नए हैंडसैट सातियो, आइनो तथा यारी को पेश करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थ्रीजी आने के बाद कंपनी अपने उत्पादों में उससे जुड़े फीचर भी बेहतर ढंग पेश कर सकेगी और वे यहाँ के ग्राहकों के लिए व्यावहारिक होंगे।
इस बीच कंपनी ने तीन नए मॉडल पेश किए हैं। कंपनी ने अपने इन स्मार्टर फोन को 'कम्युनिकेशन इंटरटेनमेंट' की अवधारणा के साथ बाजार में उतारा है और वह उन लोगों को लक्षित कर रही है जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल संवाद के साथ-साथ संगीत, फिल्म तथा गेम आदि के लिए भी करना चाहते हैं।
सेठी ने कहा कि यह पहल ग्राहकों की बदलती जरूरतों व अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने कहा कि नए हैंडसैटों की फोटो, गेमिंग, संगीत के क्षेत्र में अलग-अलग विशेषताएँ हैं। सातियों में 12.1 मेगापिक्सल का कैमरा है तो यारी में जेस्चर गेमिंग का फीचर है।
कंपनी के ये हैंडसैट ऊँची श्रेणी में है जिनकी कीमत 16,950 से लेकर 35,950 रुपए के बीच है। उल्लेखनीय है कि देश में थ्रीजी के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन अगले साल जनवरी में होना है।