आपके इंतजार की घडियाँ खत्म करते हुए नोकिया ने अपना नया स्टाइलिश N79 भारत में लांच कर दिया है। इस फोन में पहले से ही 19 क्लासिक क्लब गानों का कलेक्शन स्टोर किया गया है जिससे कि स्टाइल के साथ आप अपने पसंदीदा गानों का भी मजा ले सकें। इसके साथ ही इस फोन में नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर 17 म्यूजिक वीडियो भी स्टोर किये गए हैं।
नोकिया के इस शानदार फोन में 4जीबी की मेमोरी वाला माइक्रो एसडी कार्ड दिया गया है, साथ ही है एक एफएम ट्रांसमीटर जो 30 घंटों तक म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा प्रदान करता है।
इसकी एक और विशेषता है इसमें दिया गया एजीपीएस, जो वॉइस नेविगेशन की सुविधा प्रदान करता है। आपके मनोरंजन का पूरा ध्यान रखता यह फोन 10 एन-गेज गेम्स से प्री-लोडेड है।
इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें ड्यूअल एलईडी फ्लैश की सुविधा भी दी गई है।
नोकिया के इस फोन के साथ दो बैक कवर भी दिए जाएँगे जिनको इच्छानुसार बदला जा सकता है। इसके साथ ही इन कवर्स में एक माइक्रोचिप भी लगाई गई है जिसकी मदद से कवर के बदलने के साथ ही स्क्रीन की डिस्प्ले थीम अपने आप बदल जाती है जिससे कि वह कवर के साथ मैच हो। यह कवर 5 रंगों में उपलब्ध है-लाइट सी ब्लू, एस्प्रेसो ब्राउन, ऑलिव ग्रीन, वाइट और कोरल रेड।
नोकिया के इस शानदार फोन की कीमत है 22,939 रुपए।