Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5000 का होगा 3जी मोबाइल हैंडसेट

हमें फॉलो करें 5000 का होगा 3जी मोबाइल हैंडसेट
चेन्नई, थ्रीजी स्‍पेक्‍ट्रम के लि‍ए अभी नीलामी होना बाकी है लेकि‍न तीसरी जनरेशन के मोबाइल हैंडसेट्स के बारे में अभी से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि‍ एक साल के अंदर ही 3जी मोबाइल हैंडसेटों की कीमत सौ डॉलर यानी लगभग 5000 रु. से भी कम हो जाएगी। साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि‍ देश में 2013 तक लगभग 39 करोड़ 50 लाख 3जी हैंडसेट होंगे।

दि‍संबर में 3जी की नीलामी होने और देश में 3जी सेवाओं के लॉन्‍च होने के बाद 3जी मोबाइल हैंडसेटों का उत्‍पादन बढ़ने के आसार हैं। माँग के बढ़ने पर 3जी हैंडसेट के दाम गि‍रने की संभावना बढ़ जाएगी।

भारती एयरटेल के सीईओ मनोज कोहली ने बताया कि‍ जैसे ही 3जी सेवाएँ बाजार में आ जाएँगी गामीण भारत सहि‍त ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक ब्रॉडबैंड पहुँचाना सरल हो जाएगा। ब्रॉडबेंड सेवा मोबाइल और नेट बुक्‍स के जरि‍ए उपलब्‍ध कराई जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi