एल्काटेल ने एल्काटेल वन टच फायर सी नाम से उतारा है। यह इंटेक्स और स्पाइस के स्मार्टफोन्स के बाद नया लॉन्च हुआ तीसरा सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फायर सी के फीचर्स इसे शानदार बनाते हैं।
एल्काटेल वन टच फायर सी स्मार्टफोन मोजिला के फायरफॉक्स 1.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इससें पहले इंटेक्स और स्पाइस भी इस ओएस वाले सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं, लेकिन यह उनसे भी सस्ता है।
अगले पन्ने पर, क्या हैं खास फीचर्स...
100 ग्राम वजनी इस फोन में कॉम्पेक्ट साइज वाले इस एल्काटेल फायरफॉक्स स्मार्टफोन में 4.5 इंच डिस्पले स्क्रीन लगी है। इसका रेजोल्युशन 320X480 पिक्सल है। इसका डायमेंशन 112.2X62.12 एमएम है। एल्काटेल वन टच फायर सी स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज 6821 प्रोसेसर, 128 एमपी रैम और 256 एमपी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 1000 एमएएच की बैटरी है।
अगले पन्ने पर, कैसा है फोन का कैमरा और फोन की कीमत...
इसमें 1.3 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है वहीं वाय-फाय, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो, डयूल सिम सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। एल्काटेल वन टच फायर सी अपने ही सेगमेंट के फायरफॉक्स ओएस पर काम करने वाले इंटेक्स क्लाउड एफएक्स और स्पाइस फायर वन एमआई को टक्कर देने वाला है। इस फोन की कीमत1990 रुपए है।