Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आ रहा है 10 हजार एमएएच बैटरी वाला स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें आ रहा है 10 हजार एमएएच बैटरी वाला स्मार्ट फोन
, शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (15:12 IST)
अब तक 3000 या 4000 एमएएच की बैटरी होती थी, लेकिन जल्द ही बाजार में 10000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्ट फोन आने वाला है। चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओउकिटेल पूरे 10,000 एमएच बैटरी वाला स्मार्टफोन लांच करने जा रही है।

इस स्मार्टफोन की कीमत और बाजार में यह कब उपलब्ध हो पाएगा। इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। ओउकिटेल K10000 नाम के इस हैंडसेट का की खासियत की इस 10000 एमएच की बैटरी होगी। फिलहाल बाजार में उपलब्ध फोन्स में सेलकॉन मिलेनिया Q5K पावर और जियोनी का मैराथन M3 स्मार्टफोन्स हैं जिनकी बैटरी कपैसिटी 5000 एमएएच  है।

इसके अलावा 4400 एमएएच बैटरी वाला लावा आइरिस फ्यूल 20, 3000 एमएएच बैटरी वाला कार्बन अल्फा A120 भी अच्छे विकल्प हैं। सैमसंग का गैलक्सी S6 एक्टिव 3500 एमएएच बैटरी के साथ सबसे आगे है।
 
वेबसाइट नियोविन द्वारा ली गई फोटो के मुताबिक हैंडसेट मेटल का है और नीचे की तरफ ड्यूल स्पीकर्स और यूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है। नियोविन का दावा है कि उसने फोन के स्पेक्स कम्पनी से कन्फर्म किए हैं। नियोविन के अनुसार फोन में 5.5 इंच का HD (720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले, क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 SoC और 2 जीबी रैम होंगे।
 
एलटीई इनेबल्ड इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। साथ ही 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी होगा। कम्पनी जल्द ही इस हैंडसेट पर से परदा उठाएगी। 
 
(Photo Courtesy : neowin.net)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi