Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एप्पल के आईफोन 7 में होगा सबसे बड़ा कैमरा!

हमें फॉलो करें एप्पल के आईफोन 7 में होगा सबसे बड़ा कैमरा!
एक पत्रकार जॉन ग्रबर का दावा है कि एप्पल के एक जानकार ने उन्हें बताया है कि इसके आईफोन 7 में इमेज क्वालिटी को सुधारने के लिए दो कैमरे लेंस लगाए गए हैं।  इतना ही नहीं, अगले हैंडसेट में एप्पल के आईफोन 7 में सबसे बड़ा कैमरा होगा। मेल ऑनलाइन में मार्क प्रिग लिखते हैं कि एप्पल के आईफोन 7 में नाटकीय तरीके से कैमरे को सुधारा जा सकता है ताकि इसका पेशेवर कैमरों से मुकाबला किया जा सके।

एप्पल के आईफोन 7 के सितम्बर में आने की संभावना है जबकि इसके आईफोन 6 में इस तरह की खूबियां थीं। आईफोन 6 में एक नया 8 मेगा पिक्सल आईसाइट कैमरा था। इसके ऑटोफोकस में फोकस पिक्सेल्स को गुणवत्ता के सुधार के लिए, ऑप्टिकल इमेज, स्टेबलाइजेशन और एक ट्रू टोन फ्लैश थी। हालांकि उनका कहना था कि, '' इसका क्या अर्थ निकलता है लेकिन मैंने दो लेन्स वाली विचित्र व्यवस्था के बारे में सुना है जहां बैक कैमरा दो लेंसों का इस्तेमाल करता है और इस तरह यह डीएसएलआर क्वालिटी इमे‍जरी में छोटा कर देता है।
अगले पन्ने पर, कैमरा सेंसर में भी होगा सुधार...

एचटीसी का सबसे हाल में आया फोन, द एम्स भी दो लेंसों के साथ आता है और इसके साथ आप फोटोज में थ्री डी इफेक्ट ला सकते हैं। लेकिन इस मामले में एप्पल का रुख पिक्चर्स को गुणवत्ता देना है और यह किसी तरह के विशेष इफेक्ट पैदा नहीं करना चाहता है।

webdunia
हालांकि आईफोन 6 में कैमरा सेंसर की क्वालिटी को सुधारने के लिए बहुत सारे तकनीक सुधार किए गए हैं। लेकिन कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि किसी भी स्मार्टफोन में यह सबसे अच्छे कैमरों में से एक है। आईफोन 5 की तुलना में कैमरे में बहुत अधिक सुधार किया गया है। आईफोन 6 ने कैमरा की गुणवत्ता में बहुत सुधार किया है लेकिन आईफोन 7 अब तक की सबसे बड़ी छलांग सिद्ध होगी।

दोनों ही आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस का कैमरा फोकस पिक्सेल्स पर है जिसका आटो फोकस दोगुनी तेजी से काम करता है और यह 43 मेगापिक्सेल पैनोरैमिक फोटो को भी लेने में समर्थ है। इसके साथ ही हैंडसेट ए 8 प्रोसेसर में समर्पित हार्डवेयर सिस्टम है जोकि तेज एडवांस्ड फेस डिटेक्शन करेगा और बड़े 6 प्लस में नया ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम है जबकि आई फोन 6 में डिजिटल इमेज स्टेबलाइजर आएगा।  

इसका स्लो-मोशन वीडियो कैमरा प्रतिसेकंड में 240 तक फ्रेम्स ले सकता है और आपको फुटेज को स्लो करने की सुविधा देता है पर इसके साथ ही इसकी स्पीड को पीछे की ओर ले जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi