Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एप्पल ने एक साल में बेचे 10 लाख आईफोन...

हमें फॉलो करें एप्पल ने एक साल में बेचे 10 लाख आईफोन...
नई दिल्ली , रविवार, 30 नवंबर 2014 (12:34 IST)
नई दिल्ली। खुद को भीड़ से अलग दिखने की ललक में महंगे स्मार्टफोन के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी से इस क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी एप्पल ने 1 वर्ष में देश में 10 लाख आईफोन बेचने का रिकॉर्ड बना लिया है।
 
ऊंची कीमत के भी बाधा नहीं बनने से भारतीय बाजार में महंगे फोन बनाने वाली कंपनियों की चांदी हो रही है। हाईइंड फोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल के आईफोन की बिक्री पहली बार 10 लाख के आंकड़े को पार गई।
 
विशेषज्ञों की मानें तो देश के लोगों विशेषकर युवाओं में स्मार्टफोन का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि वे बेहतर फीचर वाले फोन के लिए ऊंची कीमत की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। उनकी इसी दीवानगी का नतीजा है कि अक्टूबर 2013 से सितंबर 2014 के दौरान एप्पल की घरेलू बाजार में आईफोन की बिक्री 10 लाख को पार करने से उच्च मुनाफा कमाने वाली श्रेणी के 50 प्रतिशत पर उसका दबदबा कायम हो गया है।
 
शोध सलाह देने वाली प्रमुख कंपनी काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपभोक्ता खरीदारी के समय कीमत को लेकर काफी सतर्क रहते हैं लेकिन हाल के रुझानों में उनकी इस प्रवृत्ति में काफी तेजी बदलाव देखा जा रहा है और वे स्मार्टफोन के मामले में कोई समझौता करने को तैयार नहीं हैं और वे महंगे से महंगा फोन खरीदने को तैयार हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान महंगे फोन की बिक्री बढ़ने की वजह से ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग की स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 
 
इसके बाद 20.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ माइक्रोमैक्स दूसरे, कार्बन 9.6 प्रतिशत तीसरे, मोटोरोला 4.7 प्रतिशत चौथे और सोनी 4.5 प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर है। अन्य कंपनियों की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 35.7 प्रतिशत रही है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों में फोन पर अधिक से अधिक खर्च करने की बढ़ती प्रवृत्ति से इस वर्ष के अंत तक भारतीय स्मार्टफोन बाजार की आय पहली बार 10 अरब डॉलर के पार होने की उम्मीद की जा रही है।
 
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय उपभोक्ताओं में महंगे मोबाइल फोन की आदत डालने वाली कंपनी सैमसंग की इस दौरान घरेलू हैंडसेट बाजार में हिस्सेदारी 15.1 प्रतिशत रही। इसके बाद अपने बेहतर फीचर वाले फोन की बदौलत माइक्रोमैक्स की हिस्सेदारी भी इसके करीब 14.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटो एक्स, मोटो ई, मोटो जी एवं इनकी दूसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी अमेरिकी कंपनी मोटोरोला के साथ ही महंगे फोन बनाने वाली जापानी कंपनी सोनी और लावा ने भारतीय बाजार में पहली बार संयुक्त रूप से 10 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की है।
 
रिपोर्ट के अनुसार उन्नत तकनीक और बेहतर फीचर के साथ उतरी चीन की कंपनी शियामी ने केवल 2 महीने की बिक्री से ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार की 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है और वह धीरे-धीरे इसके दोगुना होने की तरफ बढ़ रही है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi