गूगल का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन नेक्सस 6 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। कंपनी ने इसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया है। यह स्मार्टफोन फीचर्स और परफोर्मेस के मामले में एप्पल आईफोन 6, एचटीसी वन एम8, सोनी एक्सीपीरिया जेड3, एलजी जी3 जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने वाला है।
इसमें एक और खास बात ये है कि गूगल नेक्सस 6 को एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट वर्जन 5.0 लॉलीपॉप के साथ उतारा जा रहा है। यह ओएस बहुत ही एडवांस है जिसमें कई सारे अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
अगले पन्ने पर, जानें गूगल नेक्सस 6 के फीचर्स...
गूगल नेक्सस 6 स्मार्टफोन में डिस्पले स्क्रीन 5.96 इंच की गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1440X2560 पिक्सल है। इसमें 2.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 32जीबी/ 64जीबी मेमोरी और 3जीबी रैम दी गई है
गूगल का यह नया स्मार्टफोन एक बेहर कैमरा स्मार्टफोन भी है। इमसें 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। कंपनी ने इसमें 3220 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है जो 24 घंटे का टॉक टाइम देती है।
किफायती एंड्रायड वन फोन पेश करने के बाद गूगल अपना प्रीमियम नेक्सस-6 स्मार्टफोन और नेक्सस-9 टैबलेट अगले कुछ सप्ताह में भारत में पेश करेगी, जहां नेक्सस-6 स्मार्टफोन की कीमत 44,000 रुपए है, वहीं नेक्सस-9 टैबलेट की कीमत 28,900 रुपए से शुरू होती है। अमेरिका स्थित मोटोरोला द्वारा विकसित नेक्सस-6 को नेक्सस-9 के साथ पिछले महीने वैश्विक स्तर पर पेश किया गया। नेक्सस-9 को ताइवान की कंपनी एचटीसी ने विकसित किया है।
नेक्सस-6 को गूगल के प्ले स्टोर पर 44,000 रुपए (32जीबी) कीमत पर सूचीबद्ध किया गया है, जबकि 64 जीबी संस्करण 49,000 रुपए में उपलब्ध होगा, वहीं नेक्सस-9 के 16जीबी वाईफाई संस्करण की कीमत 28,900 रुपए होगी, जबकि 32जीबी एलटीई संस्करण 44,900 रुपए में उपलब्ध होगा। ये उत्पाद कब उपलब्ध होंगे इसकी तिथि अभी नहीं बताई गई है।