Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यकीन नहीं होगा 1999 में मिलेगा यह स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें यकीन नहीं होगा 1999 में मिलेगा यह स्मार्ट फोन
, शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (10:39 IST)
जीवी मोबाइल्‍स ने हाल ही में इंडिया में अपने स्‍मार्ट फोन के नए मॉडल जीवी JSP 20 को लांच किया है। गौरतलब है कि इस एंड्रायड स्‍मार्ट फोन की कीमत महज 1,999 रूपए है। वर्तमान समय में देश के बाजार को देखते हुए जिवि ने यह फोन लांच किया। आजकल इंडिया में स्‍मार्ट फोन की बिक्री अपने शबाब पर है। हर  व्‍यक्‍ति आज अपने पुराने साधारण फोन के बजाय स्‍मार्ट फोन चाहता है। स्‍मार्ट फोन के साथ वे अपनी बेहतरीन तस्‍वीरें उतार सकता है, सोशल मीडिया पर अपने दोस्‍तों से कनेक्‍ट रह सकता है और इंटरनेट से मनचाही जानकारी निकाल सकता है।

आज जब जीवी ने स्‍मार्ट फोन की रेंज में इतना सस्‍ता मोबाइल फोन लांच किया है, तो इसकी बिक्री की संभावना काफी बढ़ जाती है। साधारण फोन की कीमत में स्‍मार्ट फोन मिलने पर ग्राहक खासतौर से युवाओं का ध्‍यान सिर्फ इसी फोन की ओर आकर्षित होगा।
अगले पन्ने पर, क्या हैं फोन के फीचर्स...

जीवी मोबाइल्‍स के एक अधिकारी पंकज आनंद का कहना है कि 'प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया विजन या उद्देश्‍य यह है कि जल्‍द से जल्‍द भारत के प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति को इंटरनेट के उपयोग से जोड़ दिया जा सके। इसी तरह हमारा लक्ष्‍य भी कुछ ऐसा ही है। हम कम कीमत में लोगों को स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध कराना चाहते हैं।''

यह मोबाइल फोन जिवि JSP 20 एक 2G स्‍मार्टफोन है, जिसकी स्‍क्रीन 3.5 इंच की है और यह टचस्‍क्रीन है। इसका रिजॉल्‍यूशन 320 x 480 पिक्‍सल है।  इसमें 1 GHz प्रोसेसर और एंड्रायड 2.3.5 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। इसमें वाई-फाई और ब्‍लूटूथ का फंक्‍शन भी है।

मेमोरी की बात की जाए तो जीवी JSP 20 में 128 MB RAM और 256 MB की इंटरनल मेमोरी की आ सकती है। इस मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 GB तक एक्‍सटेंड भी किया जा सकता है। इस फोन में 2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा है जिसमें फ्लैश भी है। यह फोन 1350 mAh बैटरी की  सहायता के काम करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi