Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन-फोकस फ्लैगशिप फोन M 330 : खरीदें या न खरीदें

हमें फॉलो करें इन-फोकस फ्लैगशिप फोन M 330 : खरीदें या न खरीदें
अमेरिकी कंपनी इन-फोकस ने भारत में अपने दो हैंड सेट के साथ कदम रखा है और इनमें से फ्लैगशिप फोन एम 330 है। प्रि ऑफर में 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, ऑक्टा कोर प्रोसेसर और दो जीबी रैम वाला फोन 5.5 इंच स्क्रीन के इस फोन की कीमत दस हजार से भी कम की रखी गई है जो बेहतर पिक्सल्स पर इंच (PPI) वाला फोन बताया जा रहा है। 


 

इस फोन के 13 मेगा पिक्सल रीयर कैमरे में सोनी एक्समोर आर सेंसर और ब्लू ग्लास फिल्टर है जबकि फ्रंट कैमरा भी आठ मेगा पिक्सल का है। 3100 एमएएच की बैटरी और 170 ग्राम से भी कम वजन को भी हाइलाइट किया गया है। लुक के लिहाज से फोन बेतहर है क्योंकि साइड फ्रेम मेटलिक है लेकिन बैक कवर रिच फील नहीं देता।

इसकी स्क्रीन वाकई बेहतर है और कैमरे में भी कुछ फीचर्स लाजवाब हैं लेकिन इस फोन की सबसे बड़ी कमजोरी है इसका गर्म होना और बैटरी का बेहद बुरा बैकअप जबकि इसे लि पॉलिमर बैटरी बताया जा रहा है जो लि इयान से बेहतर होनी ही चाहिए। 

इस फोन के गर्म होने के चलते यह फोन बैटरी बैकअप के सभी दावों पर बुरी तरह असफल हो जाता है। इस फोन में कई खूबियां हैं लेकिन इन सारी खूबियों पर यह एक कमी भारी पड़ जाती है और यदि आप इसे गर्म होने के बावजूद चलाना चाहते हैं तो आपको अपने साथ पॉवर बैंक रखना जरुरी है। कमाल यह कि इसे पूरी तरह अमेरिकी ब्रांड का फोन बताने के दावे के बीच बैटरी चीन में ही बनी हुई है और इससे हकीकत साफ समझ आ जाती है।

webdunia

 
बेहतर इस फोन का डिस्प्ले इसकी यूएसपी है जो किसी भी बेहतर फोन को टक्कर देने का माद्दा रखती है। ऑक्टा कोर प्रोसेसर और दो जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 13 मेगा पिक्सल रीयर, 8 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा होने के साथ इसका इंटरफेस भी बेहतर है। जिस प्राइज रेंज में यह लाया गया है उस के मुताबिक यह वाकई वैल्यू फॉर मनी माना जा सकता है।

बदतर एंड्रायड किटकैट 4.4 से अपग्रेड को लेकर कंपनी अभी तक कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। यदि यह फोन 150 ग्राम के आसपास होता तो यूजर्स के लिए ज्यादा फ्रेंडली होता। कंपनी का सर्विस को लेकर रवैया बहुत उलझाने वाला लग रहा है क्योंकि न कंपनी की नेटवर्किंग है और न ही फोन बेचने के बाद इसके रिस्पांस पर ध्यान है। सबसे बदतर बात इसकी बैटरी है जो लि पॉलि और 3100 एमएएच होने के 1300 एमएएच बैटरी जैसा बैकअप देती है।

webdunia

 
वर्डिक्ट : यह फोन वे ही लोग लें जो नए गैजेट्स में रुचि रखते हों और जो दस हजार के फोन को कुछ समय के लिए ही इस्तेमाल करने के लिए ले रहे हों। जो यूजर लंबे समय के लिए इसे लेना चाह रहे हों उन्हें सर्विस वगैरह को लेकर पहले कंपनी से बातें तय कर लेना चा‍हिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi