Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lava Icon- जादुई फीचर्स वाला स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें Lava Icon- जादुई फीचर्स वाला स्मार्ट फोन
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (12:17 IST)
मोबाइल फोन्स बनाने वाल कंपनी लावा ने Lava Icon लांच किया है। यह एंड्राइड पर आधारित Star ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन की बड़ी खासियत यह कि इसमें ऑप्शंस को इसके डिस्पले पर नाम लिखकर ही ओपन किया जा सकता है। लावा ने इस स्मार्टफोन को 11990 रुपएकी कीमत में उतारा है।

जेस्चर कंट्रोल है कमाल का : लावा आईकॉन की सबसे बड़ी खूबी है इसमें जेस्चर कंट्रोल दिया गया है जिसके तहत कई ऑप्शंस के लिए जेस्चर कंट्रोल बना सकते हैं। जेस्चर कंट्रोल के तहत किसी भी ऑप्शंन को उसका नाम फोन के डिस्पले पर लिखकर ही खोला जा सकता है। यह फीचर फोन के स्लीप मोड में भी काम करता है।

बेहतरीन कैमरा : लावा ने अपने इस बजट स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा सोनी एक्समोर सेंसर और डयूल एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिय गया है। यह एक 3जी स्मार्टफोन है जिसमें वाय-फा, माइक्रोयूएसबी तथा ब्लूटुथ दिए गए हैं।

मेमोरी है पॉवरफुल : लावा आईकॉन स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि एक्टरनल मेमोरी के तौर यह 32 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi