Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन बेहतरीन फीचर्स के साथ आया यूनीकॉर्न,

हमें फॉलो करें इन बेहतरीन फीचर्स के साथ आया यूनीकॉर्न,
, मंगलवार, 31 मई 2016 (15:46 IST)
किफायती मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स और साइनोजेन के संयुक्त उपक्रम यू टेलीवेंचर्स ने अपने यू सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को नया स्मार्टफोन यूनीकॉर्न लॉन्च किया, जिसकी कीमत 12999 रुपए है।
यू के संस्थापक राहुल शर्मा ने यहां इसे पेश करते हुए कहा कि यूनीकॉर्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसका पंजीकरण आज से शुरू हो गया है और इसकी फ्लैश बिक्री 07 जून से शुरू होगी। पहले एक महीने के लिए इसकी कीमत 12999 रुपए होगी जो बाद में 14999 रुपए में उपलब्ध होगी। स्टेट बैंक के जरिए खरीददारी पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक (कीमत 11700) की पेशकश की गई है।
 
उन्होंने कहा कि उन्नत एवं नवाचारी ऑपरेटिंग सिस्टम 'एंड्रॉयड ऑन एस्ट्रॉयड' और मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 13 मेगापिक्सल (एमपी) रियर और पांच एमपी फ्रंट कैमरा, 4000 एमएएच की बैटरी, चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
शर्मा ने कहा, 'यू के साथ हमने कई चुनौतियों के बीच एक नया मानक स्थापित किया है। इस सफर में हमें साझेदारों, ग्राहकों और कम्युनिटी से काफी समर्थन मिला जिसकी बदौलत एक साल से कम समय में यू को शीर्ष ऑनलाइन ब्रांड बनने में कामयाबी मिली। उन्नत हार्डवेयर और अर्थपूर्ण नवाचार आधारित यूनीकॉर्न के माध्यम से हमने उपभोक्तओं की जरूरत के अनुरूप किफायती स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की कोशिश की है।'
 
उन्होंने कहा कि सोशल क्लाउड के जरिये अनलिमिटेड स्टोरेज उपलब्ध कराने के लिए यू ने माईमीडियाटेक के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा यूनीकॉर्न को खरीदने पर ग्राहकों को यूडियो वॉलेट तीन महीने तक हर माह सौ-सौ रुपये के रिचार्ज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, गानाडॉटकॉम से छह महीने तक नि:शुल्क डाउनलोडिंग के साथ ही लिब्रेट के जरिये डॉक्टरों से पहला कंसल्टेशन मुफ्त, दूसरे पर 30 फीसदी की छूट की पेशकश की गई है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग करके चिकित्सकों से स्वास्थ्य से जुड़े सवाल नि:शुल्क पूछे जा सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस ने सीरियाई शहर पर किया हमला, 23 की मौत