Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लांच हुआ माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 535, जानें फीचर्स...

हमें फॉलो करें लांच हुआ माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 535, जानें फीचर्स...
, बुधवार, 26 नवंबर 2014 (16:50 IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला नॉन नोकिया लुमिया ब्रांडिंग का फोन लुमिया 535 भारत में लॉन्च कर दिया है।  इस फोन को लुमिया 535 की बिक्री भारतीय मार्केट में 28 नवंबर से शुरू होगी। 

लुमिया 535 भारतीय मार्केट में स्यान, ग्रीन, ऑरेंज, व्हाइट, डार्क ग्रे और ब्लैक रंगों में लांच किया गया है। सिंगल और डुअल सिम आया है। ये फोन खास तौर पर यंग जनरेशन के लिए है जिसे कम कीमत में सेल्फी फोन चाहिए।
अगले पन्ने पर क्या हैं खास फीचर्स...

लुमिया 535 में नया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस अपडेट से एक्शन सेंटर की सुविधा यूजर्स को मिलेगा। ये एक्शन सेंटर काफी कुछ एंड्रॉइड डिवाइसेस के नोटिफिकेशन सेंटर जैसा है। नए लाइव टाइल्स विंडोज 8.1 की तरफ से एनिमेशन बेस्ड फीच4स देते हैं। यूजर्स अपने हिसाब से एप्लीकेशन को रिसाइज कर सकते हैं।

webdunia
इसके अलावा, रियल टाइम अपडेट्स होम स्क्रीन पर मिलेंगे। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 540x960 पिक्सल का रिज्योल्यूशन, 1 जीबी रैम, विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, 8 जीबी का स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1905 एमएएच की बैटरी इस फोन में लगी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi