Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओप्पो ने लांच किया मिरर 3, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें ओप्पो ने लांच किया मिरर 3, जानिए फीचर्स
चाइना की डिवाइस मेकर कंपनी ओप्पो ने भारत में मिरर 3 लांच कर दिया है। यह ओप्पो का 64 बिट प्रोसेसर वाला मिड रेंज स्मार्ट फोन है।

कंपनी के अनुसार इस फोन का बैक कवर यूवी कोटिंग डॉटेट डिजाइन है, जिससे इस पर खरोंच का खतरा नहीं रहता है। इसके अलावा इसमें ट्रांसपेंट और थ्री डाइमेंशियल टैक्चर इफेक्ट भी है। मिरर 3 137.6x68.8x8.95 एमएम का है।
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...

फोन में 4.7 इंच डिस्प्ले 720x1280 पिक्सल रिज्योल्यूशन के साथ। इसके अलावा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्‍ज 64 बीट क्वॉलकॉम स्नेपड्रेगन 410 क्वॉड कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ है।

webdunia

यह फोन कलर ओएस 2.0 बेस्ड एंड्राइड 4.4 किटकैट पर रन करता है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसमें 8 जीबी का स्टोरेज जिसे 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत 16990 रुपए है।
अगले पन्ने पर,  कैसा है फोन का कैमरा...
webdunia

मिरर 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा (Sony IMX179 Backside Illuminated (BSI) sensor) के साथ। कैमरा में एलईडी फ्लैश है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी में यह ड्‍यूल सिम फोन है। इसके अलावा इसमें 3जी, वाईफाई, ब्लूटूट 4.0 और जीपीएस है।
अगले पन्ने पर, स्मार्ट फोन में है ओप्पो की खास टेक्नोलॉजी...

फोन में एक इफ्रांरेड पोर्ट है जो ओप्पो की रिमोट टेक्नोलॉजी 2.0 से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस इंफ्रारेटड प्रोटोकॉल से होम एप्लाइंसेस और टेलीविजन और एयर कंडिश्नर कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ 5V-2A चार्जर मिलेगा जिसे 90 मिनट में स्मार्ट फोन को फुल चार्ज किया जा सकता है। यह फोन जियोओमी और मोटोरोला के सस्ते फोन में अच्छे फीचर्स और कम कीमत के साथ चुनौती दे सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi