Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओप्पो ने पेश किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3

हमें फॉलो करें ओप्पो ने पेश किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3
, गुरुवार, 16 जुलाई 2015 (11:30 IST)
अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने दोहरे सिम वाला किफायती स्मार्टफोन ओप्पो जॉय-3 पेश करने की घोषणा की। 3जी स्मार्टफोन में 4.5 इंच की आईपीएस स्क्रीन लगी है और यह 2000एमएएच की बैटरी से युक्त है।
ओप्पो मोबाइल्स इंडिया के सीईओ टॉम लू ने कहा कि ओप्पो जॉय-3 जबरदस्त कैमरे की खूबियों के साथ किफायती कीमत में उपलब्ध स्मार्टफोन है जिसे ग्रामीण एवं शहरी भारत के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। 
अगले पन्ने पर, कैसा है कैमरा...
 
 

उन्होंने कहा कि जॉय-3 में 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ओप्पो की अनूठी प्योर इमेज 2 प्लस इमेजिंग प्रौद्योगिकी से लैस है जिससे व्यक्ति फोटोग्राफी को लेकर प्रयोग कर सकता है और खूबसूरत तस्वीरें निकाल सकता है। 
webdunia
ओप्पो जॉय-3 में एक जीबी रैम की पेशकश की गई है और यह एंड्रायड 4.4 आधारित कलर ओएस पर चलता है और 7,990 रुपए में पेश किया जा रहा है। फोन में एंड्राइड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम है। मीडिया टेक MT6582  क्वॉड कोर 1.3 गीगाहर्ट्‍ज प्रोसेसर फोन में लगा हुआ है। फोन में 2000 एमएएच ली पो रिमूवल बैटरी लगी हुई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi