Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग ने पेश किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन

हमें फॉलो करें सैमसंग ने पेश किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन
भारत में माइक्रोमैक्स और शियाओमी से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही कोरियाई कंपनी सैमसंग ने  किफायती 4जी स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी जे1 4जी’ पेश किया जिसकी कीमत 9,900 रुपए होगी। कंपनी ने दो अन्य 4जी स्मार्टफोन- गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी और गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी के अलावा अपना सबसे पतला गैलेक्सी हैंडसेट- गैलेक्सी ए7 भी पेश किया जिसकी कीमत 30,499 रुपए है।

गैलेक्सी ए7 को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि अन्य तीन स्मार्ट फोन मार्च के दूसरे सप्ताह से घरेलू बाजार में उपलब्ध होंगे। यहां सैमसंग के सालाना साउथ वेस्ट एशिया फोरम, 2015 में कंपनी ने कई अन्य उत्पादों की रेंज भी पेश की जिसमें विश्व का पहला परिवर्तनीय रेफ्रिजरेटर, एंटरप्राइज के लिए पहला टैबलेट, एसयूएचडी टीवी और वॉशिंग मशीन शामिल हैं।
अगले पन्ने पर, फोन के फीचर्स...


गैलेक्सी ए7 में 5.5 इंच  का स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 16जीबी इंटरनल मेमोरी और 2जी रैम है, वहीं सैमसंग के किफायती 4जी हैंडसेट गैलेक्सी जे-1 में 4.3 इंच का डिसप्ले, 5 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मोटाई-6.3 मिमी, वजन 141 ग्राम। इसमें  अन्य फीचर-4G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, ए-जीपीएस है।
webdunia

 
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉ निक्स के अध्यक्ष व सीईओ ह्यून चिल होंग ने कहा कि 2015 में हमारी योजना विभिन्न उत्पाद वर्गों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पेश करने की है जिससे उपभोक्ताओं को एक अलग अनुभव का एहसास होगा और बाजार में हमारी स्थिति मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि सैमसंग सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भारत में अपने उत्पादों का विनिर्माण करना जारी रखेगी। भारत में पिछले 20 वषरें के परिचालन में कंपनी ने 2 विनिर्माण संयंत्र और 3 आरएंडडी शोध एवं विकास: इकाइयां लगाई हैं जहां करीब 45,000 लोग कार्यरत हैं।

4जी हैंडसेटों को पेश किए जाने पर सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन, मोबाइल व आईटी) असीम वारसी ने कहा कि भारत डिजिटल क्रांति की कागार पर है और हमारा मानना है कि 4जी प्रौद्योगिकी इंटरनेट के इस्तेमाल को अप्रत्याशित स्तर पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मांग ऐसे उपकरणों की ओर बढ़ रही है जो कई तरह के काम करने में समर्थ हों, चौबीसों घंटे व सातों दिन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएं और वीडियो उपयोग में वृद्धि करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi