Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट-5, जानें फीचर्स

हमें फॉलो करें सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट-5, जानें फीचर्स
, सोमवार, 7 सितम्बर 2015 (16:28 IST)
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट-5 को भारतीय बाजार में पेश किया है। 
दो वेरिएंट में उतारा गया गैलेक्सी नोट-5 फोन 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 32 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 53 हजार 900 रुपए तथा 64 जीबी मेमोरी वाले फोन कीमत 59 हजार 900 रुपए होगी।
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसी हांग ने लांचिंग के मौके पर कहा कि सैमसंग के लिए भारत एक महत्वपूण बाजार है और यह उन चुनिंदा देशों में एक है जहां सबसे पहले गैलेक्सी नोट-5 पेश किया गया है। आज की लांचिंग ‘मेक फॉर इंडिया’ की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। कंपनी ने बताया कि नए फोन में कई ऐसे कई फीचर हैं जिनके लिए अनुसंधान एवं विकास का काम भारत में हुआ है।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स... 

गैलेक्सी नोट 5 में गैलेक्सी एस6 के मुकाबले ज्यादा बेहतर वीडियो क्वालिटी है। यह फोन गैलेक्सी एस6 का बड़ा  वर्जन है। फोन में 5.7 इंच की स्क्रीन है और यूनीबॉडी डिजाइन है जिसके कारण आप फोन की बैटरी को निकाल नहीं सकेंगे  और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी नहीं दिया गया है। इसलिए फोन की इंटरनल मेमोरी से ही काम चलाना  होगा। 
 
यह फोन सैमसंग इक्जेनॉस ओक्टाकोर(2.1 गीगाहर्टज + 1.5 गीगाहर्टज क्वाड) से पावर्ड है। इसमें 64  बिट की चिप लगी है जो 4 जीबी रैम(एलपीडीडीआर4) से लैस है। ये दो संस्करणों 32 जीबी और 64 जीबी  में उपलब्ध है, लेकिन इसमें माइक्रो एसडी कार्ड नहीं लगेगा। 
 
कनेक्टीविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एमआईएमओ(2x2),  ब्लूटूथ 4.2 एलई, एएनटी प्लस, यूएसबी 2.0, एनएफसी, जीपीएस/ग्लोनास और 4जी एलटीई  कैट.9/एलटीई कैट.6 ऑप्शन मौजूद हैं।
 
फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व हार्ट रेट मॉनीटर भी दिया गया है। यह फोन एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 पर चलता है।  मल्टी टास्किंग काम करने के लिए 5वीं जेनरेशन की एस पेन कैपेबिलिटी भी दी गई है।  फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट फेसिंग  कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi