Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लेनोवो ने लांच किया s60, कीमत 12999

हमें फॉलो करें लेनोवो ने लांच किया s60, कीमत 12999
, मंगलवार, 19 मई 2015 (12:52 IST)
लेनोवो इंडिया ने एक नए एस सीरीज स्मार्टफोन एस60, को 12,999 रुपए की कीमत के साथ लांच कर दिया है। लेनोवो एस60 स्मार्टफोन कंपनी ऑनलाइन वेबसाइट्‍स पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।  ड्‍यूल सिम पर लेनोवो एस60 एंड्रायड 4.4 किटकैट पर 2.0 यूआई पर रन करता है। 
कंपनी के मुताबिक इसमें एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर अपग्रेड किया जा सकता है। लेनोवो एस60 में 5 इंच एचडी(720गुणा1280 पिक्सल) आइपीएस डिस्प्ले, 64 बिट 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 एमएसएस 8916 प्रोसेसर, 2जीबी रैम के साथ और माली 450एमपी जीपीयू है। इसकी 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
अगले पन्ने पर, कैसा है फोन का कैमरा...
 
webdunia
एस60 में 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस, एलइडी फ्लैश के साथ और सेकंडरी 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा है। रियर कैमरा में सीन डिटेक्शन, फेस रेकिग्निशन, लो-लाइट एंहेसमेंट, पेनोरमा, जिओ-टैग्गिंग, बर्स्ट शॉट,स्माइल शॉट और एचडीआर के ऑप्शन हैं। 
अगले पन्ने पर, कैसी है कनेक्टिविटी...
 

कनेक्टिविटी पर जाएं तो लेनोवो एस60 में 3जी, जीपीआरएस/इडीजीइ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एनम, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ विकल्प उपलब्ध है। यह फोन 4जी एलटीई को सपोर्ट नहीं करता। इस स्मार्टफोन में 2150 एमएएच की बैटरी है।
webdunia

कंपनी के मुताबिक यह 17 घंटे का टॉक-टाइम और 240 घंटे का स्टैंडबाय टाइम 3जी नेटवर्क पर देती है, इस डिवाइस का 7.7 मिमी पतला माप और वजन 128 ग्राम है और यह ग्रेफाइट ग्रे कलर में लिस्टिड है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सीमीटर सेंसर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi