Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनी ने लांच किया एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा डुअल, जानें फीचर्स

हमें फॉलो करें सोनी ने लांच किया एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा डुअल, जानें फीचर्स
, गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (16:02 IST)
सोनी ने  एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा डुअल स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है। कंपनी ने इसे  ग्लोबल मार्केट में सोनी एक्सपीरिया एम5 के साथ इस महीने की शुरुआत में लांच किया था।

इस फोन की कीमत 29,990 रुपए है। सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाए गए इस स्मार्टफोन के ब्लैक, व्हाइट और ग्लॉसी सॉफ्ट मिंट कलर वेरिएंट आएंगे। सोनी ने इस हैंडसेट का सिंगल-सिम वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं किया है।
 
एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा डुअल में फ्रंट और रियर कैमरा 13-13 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद हैं। इनमें सोनी के Exmor RS सेंसर का प्रयोग किया गया है।  

एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में वीडियो स्टेबलाइज़र, ऑटो सीन रिकॉग्निशन, 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 25एमएम का वाइड-एंगल लेंस, 4x डिजिटल जूम, फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, इमेज स्टेबलाइजर, जीयोटैगिंग और रेड आई रिडक्शन कैमरा जैसे फीचर मौजूद हैं।  इसका डाइमेंशन 164.2x79.6x8.2एमएम है और वजन 187 ग्राम।
 
स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। कंपनी के मुताबिक हैंडसेट में लगभग बिना-बॉर्डर वाला डिस्प्ले है।
 
फोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा ड्‍यूल डिवाइस में 1.7GHz 64-bit octa-core MediaTek (MT6752) प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में ARM Mali760 GPU मौजूद होगा। 
 
साथ में होगा 2जीबी का रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सोनी के अन्य मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन की तरहएक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन मौजूद नहीं है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और 3जी फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट की बैटरी 2930 एमएच की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi