Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनी ने लांच किया एक्सपीरिया एम 4 एक्वा, जानें फीचर्स...

हमें फॉलो करें सोनी ने लांच किया एक्सपीरिया एम 4 एक्वा, जानें फीचर्स...
, सोमवार, 2 मार्च 2015 (14:34 IST)
सोनी ने एक्सपीरिया सीरिज में नया फोन एक्सपीरिया एम 4 एक्वा मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में लांच कर दिया। सोनी के ‍अनुसार यह मिड रेंज का एक शानदार स्मार्ट फोन हैं।

एक्सपीरिया एम4 एक्वा आईपीएस 68 सर्टिफाइट डिवाइस है। इसका मतलब यह कि यह फोन धूलरोधी और 30 मिनट तक 1.5 मीटर ताजे पानी में रह सकता है। सोनी के इस फोन में 5.2 आईपीएस डिस्प्ले और 720 पिक्सल रिज्योल्यूशन वाला एचडी डिस्प्ले हैं।
अगले पन्ने पर, कैसा है फोन का कैमरा...

एक्सपीरिया एम4 एक्वा में सुपीरियर टेक्नोलॉजी वाली 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, मोबाइल सेंसर और एचडीआर टेक्नोलॉजी के साथ।
webdunia

इससे इसकी पिक्चर और वीडियो क्वालिटी बेहतरीन आती है। इसमें पिक्चर और वीडियो का भी 22 एमएम व्यू है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। फोन में 2330 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी है। कंपनी के मुताबिक लगातार चलाने पर भी इसकी लाइफ दो दिन है। कंपनी के अनुसार इसमें 13 घंटे 17 मिनट का टॉक टाइम और 779 घंटे का स्टैंड बाय टाइम है।
अगले पन्ने पर, फोन की कीमत और प्रोसेसर...
webdunia
फोन में 64-bit Qualcomm Snapdragon 615 Octa-Core प्रोसेसर लगा हुआ है, 2 जीबी रैम के साथ। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसे 299 यूरो यानी 330 डॉलर की कीमत पर लांच किया गया है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi