Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए क्यों खरीदें सोनी एक्सपीरिया एम 4

हमें फॉलो करें जानिए क्यों खरीदें सोनी एक्सपीरिया एम 4
, बुधवार, 27 मई 2015 (13:02 IST)
सोनी इंडिया ने एक्सपीरिया एम4 एक्वा लांच किया है। यह एक वाटरप्रूफ फोन है।  कंपनी के मुताबिक एक्सपेरिया एम4 एक्वा सोनी के एक्सपेरिया जेड सीरिज की तमाम सर्वाधिक लोकप्रिय खूबियां जैसे कि कैमरा क्षमता, दो दिन की बैटरी लाइफ और वाटरप्रूफिंग सुविधा से लैस है।
करीब 24,990 रुपए  की कीमत वाला एक्सपेरिया एम4 एक्वा का 13 एमपी रियर कैमरा सोनी के एक्समॉर आरएस मोबाइल सेंस से लैस है। इसमें एक एम2.0 एपरचर तथा ओएसओ 3200 सेंसिविटी है तथा यह स्वत: 52 अलग अलग सिनेरियोज तक सेंसिंग करता है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है जो 88 डिग्री वाइड व्यू देता है। मेमोरी की बात की जाए तो 16 ‍जीबी इनबिल्ड है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
अगले पन्ने पर, ये फीचर्स इन्हें बनाते हैं बेहतरीन... 
 
 

इसे ब्लैक, व्हाइट, कोरल कलर्स वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है। सोनी एक्सपीरिया एम 4 भारत में 4 जी बैंड्‍स को भी सपोर्ट करता है। इसमें 5 इंच की 720x1280 पिक्सल रिज्योल्यूशन वाली स्क्रीन है। इसमें 64-bit octa-core क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है 2 जीबी रैम के साथ।
webdunia

2400 एमएएच की बैटरी जो 13 घंटे का टॉक टाइम और 779 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है। सोनी का यह फ्लैगशिप फोन यूजर्स को पसंद आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूट 4.1, एनएफसी, जीपीएस, वाईफाई और यूएसबी ऑप्शन है। यह P65/68 सर्टिफिशेन के अनुसार यह डस्ट और वॉटरप्रूफ है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi