Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्याओमी ने लांच किया मी4 आई

हमें फॉलो करें श्याओमी ने लांच किया मी4 आई
, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (10:42 IST)
चीन की मोबाइल कंपनी श्याओमी ने अपना नया स्मार्टफोन मी4आई लांच ‍किया। कंपनी का यह फोन पहली बार भारत में ही पेश किया गया और 30 अप्रैल से उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन को चीन में नहीं बेचेगी लेकिन हांगकांग, ताइवान, सिंगापुर, मलेशिया व इंडोनेशिया आदि देशों में मई में पेश करेगी।

श्याओमी के उपाध्यक्ष ह्यूगो बार्रा ने कहा कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कंपनी भारत में अपना डेटा सेंटर इस साल के आखिर तक या अगले साल के शुरुआती महीनों में शुरू कर सकती है क्योंकि वह भारतीय अधिकारियों की डेटा सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर कर रही है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी।
अगले पन्ने पर, फोन के बेहतरीन फीचर्स...
 

श्याओमी के फीचर्स : फोन में 5 इंच फुल एचडी स्क्रीन,  रिजॉल्यूशन (1080X1920) पिक्सल। ऑपरेटिंग सिस्टम :  एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप बेस्ड MIUI6।  प्रोसेसर: 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615, साथ ही an Adreno 405 GPU। रैम: 2 जीबी।
webdunia

ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक सेकेंड जेनेरेशन स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर की डिजाइन सिर्फ इंडिया के लिए की गई है। मेमोरी : इंटरनल 16 जीबी, माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।  बैटरी: 3120 एमएएच, क्वीक चार्जिंग, एक घंटे में 40 प्रतिशत बैटरी चार्ज होगी, तीन घंटे में पूरी बैटरी चार्ज होगी। 4G सपोर्ट।

बेहतरीन कैमरा :  13 मेगापिक्सल कैमरा है जिसका लेंस अपर्चर f/2.0 है,  5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।
बेहतरीन बॉडी : पोलीकार्बोनेट बॉडी, एंटी ग्रीजिंग कोटिंग,  Mi 4 से 12 प्रतिशत पतला और 13 प्रतिशत हल्का, 7.8mm पतला और वजन 130 ग्राम।

छ: भाषाएं : यह फोन छ: भारतीय भाषाओं में सपोर्ट, हिन्दी, बंग्ला, कन्नड़, तेलगू, मलयालम और तमिल।

बेहतरीन कलर :  ये स्मार्टफोन पांच रंगों काला, सफेद, नारंगी, हल्का नीला और गुलाबी में मिलेगा।
अगले पन्ने पर, एमआई बैंड भी किया लांच...

इसके अलावा कंपनी ने MI बैंड को भी लांच किया है। MI बैंड की कीमत 999 रुपए रखी गई है। बैंड का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से mi.com पर होगा। शुरुआती 1000 रजिस्ट्रेशन करने वालों को MI बैंड सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा।
 

webdunia

MI बैंड के फीचर्स :  फिटनेस और स्लीप ट्रैकर, अलार्म क्लॉक, 30 दिन का बैटरी बैकअप, वॉटर रेसिस्टेंट।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi