Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शियाओमी ने सैमसंग, एपल को पछाड़ा, बनीं नंबर वन

हमें फॉलो करें शियाओमी ने सैमसंग, एपल को पछाड़ा, बनीं नंबर वन
, बुधवार, 18 मार्च 2015 (11:47 IST)
नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियाओमी इस साल जनवरी में भारत की शीर्ष 4जी हैंडसेट विक्रेता बन गई है और उसने वैश्विक स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग और एपल को पछाड़ दिया है। यह बात साइबर मीडिया रिसर्च ने कही।
बाजार अनुसंधान कंपनी ने इस महीने कहा था कि कहा कि आईफोन निर्माता कंपनी, शियाओमी अक्टूबर-दिसंबर 2014 के दौरान देश में 4जी एलटीई उपकरण बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है। सायबरमीडिया रिसर्च के ताजा आंकड़े के मुताबिक शियाओमी 4जी एलटीई उकरण बाजार की 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जनवरी में शीर्ष पर रही। 
 
इसके बाद क्रमश: एपल (23.8 प्रतिशत), सैमसंग (12.1 प्रतिशत), एचटीसी (10 प्रतिशत) और माइक्रोमैक्स (8.3 प्रतिशत) का स्थान रहा। अक्टूबर-दिसंबर 2014 की तिमाही में 10 लाख से अधिक 4जी उपकरण भारत बाजार में आए जिनमें स्मार्टफोन, टैबलेट और डाटा कार्ड शामिल हैं।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi