Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोपो ने लांच किया धांसू 4 जी फोन

हमें फॉलो करें जोपो ने लांच किया धांसू 4 जी फोन
, गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (13:56 IST)
भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में प्रवेश करते हुए चीन की मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता जोपो ने कहा कि उसने अगले साल में 10 लाख उपकरण बेचने का लक्ष्य रखा है। कुल 135 देशों में कारोबार कर रही इस कंपनी ने ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील की भागीदारी में अपना प्रमुख 4जी एलटीई मोबाइल ‘स्पीड 7’ पेश किया। इसकी कीमत भारत में 12,999 रुपए है।
जोपो मोबाइल के जेनरल मैनेजर केविन शू ने कहा कि भारत विशाल संभावनाओं वाला बाजार है। यूरोप और अन्य एशियाई देशों के बाद यह वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन बाजार है, इसलिए यहां आना तार्किक कदम है। 
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने महीने भर में करीब 1 लाख और अगले 12 महीनों में 10 लाख से अधिक मोबाइल बेचने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय बाजार में बहुत संभावना दिखती है। स्पेन फिलहाल हमारे लिए सबसे बड़ा बाजार है जबकि हमें उम्मीद है कि अगले एक-दो साल में हमारी बिक्री में भारत का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक होगा। कंपनी वैश्विक स्तर पर करीब 5,00,000 इकाई हर महीने बेचती है। बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी के मुताबिक अप्रैल से जून की तिमाही में भारत में स्मार्टफोन का आयात 44 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ इकाई रहा।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi