अंतरिक्ष में नेक्सस एस का नेटवर्क
लंदन। अब एक ऐसा मोबाइल फोन हाजिर है जो अंतरिक्ष में भी काम कर सकता है। इस फोन का परीक्षण अंतरिक्ष में 60000 फुट (18 किलोमीटर से भी ज्यादा) की ऊंचाई पर किया गया जिसमें भारी सफलता मिली। यह फोन है गूगल का एंड्रॉयड स्मार्टफोन नेक्सस एस और इसे धरती के बाहरी वातावरण में आजमा कर देखा गया। इस मोबाइल फोन का परीक्षण करने के लिए एक खास तरह के बैलून का सहारा लिया गया। परीक्षण करने के लिए इस खास मोबाइल हैंडसेट को बैलून के सहारे काफी ऊंचाई तक भेजा गया। इसके जरिए यह पता चल पाया कि गूगल का ये फोन अंतरिक्ष की ऊंचाई पर भी सफलता के साथ काम कर रहा है । आपको बता दें कि गूगल नेक्सस एस, दुनिया का पहला एंड्रॉयड 2.3 स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 430 पाउंड यानी करीब 31 हजार रुपए है। कंपनी का कहना है कि फिलहाल बाजार में अपनी तरह का यह इकलौता स्मार्टफोन है और अपनी अनोखी खूबी के चलते ये ग्राहकों को काफी पसंद आएगा।