Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब उपन्यास भी एसएमएस के रूप में

मोबाइल को किताबों का विकल्‍प बनाने का दावा

हमें फॉलो करें अब उपन्यास भी एसएमएस के रूप में
नई दिल्ली, भाषा। क्या आप किताबें पढ़ कर थक चुके हैं? क्या आपको किताबों के पुराने तौर तरीकों से निजात पाने का मन करता है? अगर हाँ, तो आपके लिए है खुशखबरी। जी हाँ, अब मोबाइल फोन को किताबों का विकल्‍प बनाने का दावा किया जा रहा है। एक प्रमुख प्रकाशक का दावा है कि उसने पहली बार भारतीय उपमहाद्वीप में एसएमएस फॉरमेट में काम किया है।

हार्पर कोलिन्स इंण्डिया के अनुसार पिंकी वीरानी की ‘डेफ हेवन्स’ पहला मोबाइल उपन्यास और वयस्क ऑडियो उपन्यास होगा।

इस मोबाइल उपन्यास में कुल 90 एसएमएस होंगे, वहीं वयस्क ऑडियो मोबाइल किताब दो डाउनलोड क्षमता वाली होगी, जिसको रिलायंस के मोबाइल से डाउनलोड किया जा सकेगा।

प्रकाशन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी एम सुकुमार ने कहा, 'एक प्रकाशक के तौर पर हम हमेशा लोगों तक पहुँच बढ़ाने और नए तरीके खोजने का प्रयास करते हैं। इसलिए यह पहला ऐसा प्रयोग है, जिससे हम आगे इस क्षेत्र में और प्रयोगों की अपेक्षा कर सकते हैं।'

रिलायंस कम्युनिकेशन के प्रमुख कृष्णा दुर्भा ने कहा, 'हमारा मोबाइल फोन उपन्यास लोगों को उपन्यास पढ़ने के नए तरीके से रूबरू कराएगा। पाठकों को पूरी किताब कुछ एसएमएस के रूप में प्राप्त होगी। उपन्यास को एसएमएस के माध्यम से पठनीय बनाने और सुनने योग्य बनाने का तरीका सबसे अलग और नया है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi