Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईबॉल लाया दो स्मार्ट फोन Andi 5L और Andi 5Li

हमें फॉलो करें आईबॉल लाया दो स्मार्ट फोन Andi 5L और Andi 5Li
PR

भारत की स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी आईबॉल ने दो स्मार्ट फोन लांच किए हैं एंडी 5एल और एंडी 5एलआई लांच किए हैं। आईबॉल एंडी 5 एल ड्‍यूल सिम (जीएसएम+जीएसएम) फोन है। ये दोनों फोन सैमसंग गैलेक्सी नोट फैबलेट की तरह हैं। दोनों बड़े स्टाइलिश फोन हैं।

अगले पन्ने पर, जानिए आईबॉल एंडी 5 एल...


webdunia
PR

आईबॉल एंडी 5 एल की स्क्रीन 5 इंच की कैपेसिटीव टच स्क्रीन 480X800 पिक्सल के डिस्प्ले के साथ। 1 गीगाहर्ट्‍ज कोर कोरटेक्स ए 9 प्रोसेसर वाले एंडी 5 एल में 512 की एमबी लगी हुई है। आईबॉल एंडी 5 एल में 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक माइक्रो एस डी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मैगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और फ्रंड में वीजीए कैमरा है। यह फोन ड्‍यूल सिम है और दोनों सिम जीएसएम है। एंड्राइड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच पर रन करने वाले इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी लगी हुई है

आगे पढ़ें, एंडी 5एलआई की खूबियां और ‍कीमत...


webdunia
PR

आईबॉल एंडी 5एलआई की स्क्रीन भी 5 इंच कैपेसिटीव टच स्क्रीन 480X800 पिक्सल के डिस्प्ले के साथ। इस फोन में 1 गीगाहर्ट्‍ज ड्‍यूल कोर कोर्टेक्स ए 9 प्रोसेसर लगा हुआ है। 512 एमबी की रैम है। 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रो कार्ड एसडी से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 8 मैगापिक्सल कैमरा रियर कैमरा ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ, फ्रंट में वीजीए कैमरा। इस फोन में भी ड्‍यूल सिम लगी हुई है जो जीएसएम है। इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है, जो ज्यादा पॉवर फुल है। यह भी एंड्राइड जैली बीन 4.1 पर रन करता है। दोनों फोन की कीमत 10,490 रुपए है।
(Photo courtesy : iBall Mobiles.com)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi