Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस फोन का पैन करता है मैजिक

हमें फॉलो करें इस फोन का पैन करता है मैजिक
लैमन मोबाइल्स का इलेक्ट्रो मैग्नेटिक पैन युक्त स्मार्टफोन लैमन मोबाइल्स ने पी श्रृखंला को मिली शानदार कामयाबी के बाद महत्वाकांक्षी एस्पायर वर्ग के मोबाइल फोन पेश किए हैं। कंपनी ने कहा कि ऐस्पायर श्रृखंला के फोन लैमन मोबाइल प्रयोक्ताओं को मोबाइल फोन का नया अनुभव तो दिलाएंगे बल्कि ये स्मार्टफोन सैगमेट को बदलते हुए नई मिसाल भी कायम करेंगे।

PR

कंपनी शुरू में इस श्रेणी में चार मॉडल उतार रही है जिससे लैमन ऐस्पायर श्रृखंला के विस्तार को आगे बढ़ाएंगे। इस श्रृखंला में पहला फोन ऐस्पायर ए एक है। फास्ट्रैक कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गोपाल कालडा ने फोन के बारे मे जानकारी देते हुए बताया यह बहुत ही स्लीक और स्टाइलिश लुक वाला है।

इसमे इलैक्ट्रोमैग्नेटिक पैन भी है जिसे एकदम स्टीक स्कैचिंग और आर्टवर्क के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने निदेशक संदीप मुश्रान ने बताया कि ऐस्पायर की बडी स्क्रीन की सुविधा के साथ इसकी अन्य विशेषताओं में यह 10 मिमी पतला, मात्र 197 ग्राम वजन, नैरो फ्रेम डिजाइन से इसे रखना बेहद सुविधाजनक है।

एस्पायर ए एक में 5.3 इंच का आला दर्जे का टच स्क्रीन 960X540 पिक्सल डिस्प्ले, फ्लैश युक्त 8 मेगाफिक्सल रियर कैमरा और 2 मैगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसकी बैटरी क्षमता 2500 एमएएच और टॉकटाइम चार घंटे का है। (भाषा)

(Photo courtesy : .lemonmobiles.com)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi