एक्सपीरिया सोला : फर्स्ट लुक
स्मार्टफोन और एंड्रॉयड फोन के प्रति दिन पर दिन बढ़ती यूजर्स की दीवानगी को देखते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन की सौगातें देने हर मोबाइल कंपनी कार्यशील है। इसी के चलते हाल ही में सोनी मोबाइल कम्युनिकेशंस ने यूजर्स को लुभाने के लिए अपने स्मार्टफोन एक्सपीरिया का लेटेस्ट वर्जन एक्सपीरिया सोला लांच किया है।
इस नए वर्जन में एक्सपीरिया स्मार्टटैग्स हैं, जो कंज्यूमर्स को अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में बदलाव करने और अपनी लाइफस्टाइल के मुताबिक एप्लीकेशंस को अपलोड करने की सुविधा देगा। इस फोन में फ्लोटिंग टच नाम का एक नया फीचर दिया गया है। इसकी सहायता से वेब सर्फिंग करते वक्त उंगलियों को बिना स्क्रीन को टच किए कर्सर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मनचाहा लिंक पाते ही यह हाईलाइट हो जाएगा और एक सिंपल टैप पेज को लोड कर देगा।इस फोन में सोनी एक्सपीरिया के स्मार्ट टैग हैं जिनकी मदद से सिर्फ की प्वाइंट्स या फिर दूसरे एएफसी इनेबल्ड एंड्रोइड स्मार्टफोन को सिर्फ टच करके कंटेंट शेयर करने के साथ एप्लीकेशंस को भी ऐक्टिवेट कर सकते हैं। (
फीचर्स और कीमत जानने के लिए देखें अगला पेज...)
इस फोन में मौजूद अन्य फीचर्स हैं :- - 2.3
जिंजरब्रेड एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम - 1
गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर - 3.7
इंच कैपेसिटिव मल्टीटच डिस्प्ले -
साइज : 116x59x9.9 मिमी -
भार : 107 ग्राम - 5
मेगा पिक्सल कैमरा - 2
जी और 3जी नेटवर्क सपोर्ट -
वाई-फाई, जीपीआरएस, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी -
ली-ऑन 1320 एमएएच बैटरी