एचटीसी का इंटेलीजेंट स्मार्ट फोन
मोबाइल की दुनिया में एचटीसी भले ही नया नाम हो, लेकिन फीचर्स और क्वॉलिटी के दम पर यह खासतौर से युवाओं की पहली पसंद बन गया है। एचटीसी का नया वाइल्डफायर एस नई तकनीक से भरपूर एक इंटेलीजेंट स्मार्ट फोन कहा जा रहा है। देखे क्या खास है इस नए फोन में।-
वजन बैटरी सहित केवल 118 ग्राम।-
एंड्राइड प्लेटफार्म एचटीसी सेंस के साथ। - 5
मेगा पिक्सल कैमरा ऑटो फोकस और फ्लैश के साथ। -
जी सेंसर्स, डिजिटल कंपास और एंबिएंट लाइट सेंसर।-
एचटीसी सेंस फेसबुक, फ्रेंड स्ट्रीम और वीडियो शेयरिंग। -
इंटरनल जीपीएस एंटिना, गुगल मेप्स, एचटीसी फुटप्रिंट। -
कॉलर आईडी पर कालर के फेसबुक स्टेटस और बर्थडे रिमाइंडर। -
स्टोरेज रोम 512 एमबी और रेम 384 एमबी। -
फोन बजने पर हाथ में लेते ही रिंग कम होने लगती है। रख दिया जाए तो म्यूट हो जाता है।