एचटीसी ने आखिरकार अपना स्लाइडआउट क्वेर्टी हैंडसेट डिजायर जेड भारत में लॉन्च कर दिया। 3.7 इंच के सुपर क्लीयर एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले वाला डिजायर जेड गूगल के एंड्रॉयड फ्रोयो 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
ND
भारतीय बाजारों में एचटीसी डिजायर जेड 25590 रु. में मिलेगा। 5 मेगा पिक्सेल वाले डिजायर जेड में 720 फ्रेम्स पर सेकंड एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 1.5 जीबी की है। साथ ही इसके साथ आपको मिलेगी 512 एमबी की रैम।
PR
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें हैं ऑप्टिकल ट्रैकपैड, जीपीएस सर्विस, डिजिटल कंपास, वाई-फाई, ब्लूटूथ और डीएलएनए सपोर्ट।
एसएमएस लवर्स और ईमेल करने के शौकीन लोग डिजायर जेड के क्वेर्टी कीबोर्ड का बेस्ट यूज कर सकेंगे। डिजायर जेड हैंडसेट की बॉडी एल्यूमिनियम की है और इसमें अपडेटेड सेंस यूआई और एचटीसीसेंस डॉट कॉम का सपोर्ट भी है।