Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एपल ने लांच किए आईफोन 5 सी और आईफोन 5 एस

हमें फॉलो करें एपल ने लांच किए आईफोन 5 सी और आईफोन 5 एस
PR

एपल ने अपने दो सस्ते आई फोन लांच कर दिए हैं। इसमें एक है आईफोन 5 सी, जिसे एपल का सबसे सस्ते आईफोन कहा जा रहा है। इनमें 5 एस स्टैंडर्ड से जबकि 5 सी कलर्ड बजट फोन है। यह दोनों ही फोन एपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 07 पर रन करेंगे।

अगले पन्ने पर जानें, एपल के सबसे सस्ते आईफोन 5सी के फीचर्स...


webdunia
PR

यह एपल का कम कीमत वाला रंगीन आईफोन है, जो पांच रंगों में मिलेगा। इस फोन का पिछला कवर पॉलिकार्बोनेट का बना है। इस फोन में 802.11 ए/बी/जी/एन ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ दुनिया में ज्यादातर जगह काम करने के लिए ज्यादा एलटीई (4जी) बैंड्स हैं।

आईफोन 5सी में आईफोन5 की तरह 4 इंच का डिस्प्ले और ए6 प्रोसेसर है। 8 मेगापिक्सल्स कैमरा है और बेहतर फ्रंट-फेसिंग फेसटाइम एचडी कैमरा है। कम रोशनी में बेहतर प्रदर्शन के लिए फेसटाइम एचडी कैमरे के पिक्सल्स बढ़ाए गए हैं।

अगले पन्ने पर जानिए क्या है आईफोन 5 सी की कीमत...


webdunia
PR

दो साल के कांट्रैक्ट पर आईफोन 5 सी की कीमत 16 जीबी के लिए 99 डॉलर (करीब 6,300 रुपए) और 32 जीबी के लिए 199 डॉलर (करीब 12,700 रुपए) है। इस फोन की बिना कांट्रैक्ट के कीमत अभी तय नहीं है। 29.99 डॉलर में 6 रंग के कवर भी पेश किए गए हैं। यह 5सी के पिछले हिस्से के ग्लॉसी बैक के उलट सॉफ्ट मैट फिनिश में हैं।

अगले पन्ने पर जानें, आईफोन 5 एस की विशेषताएं...


webdunia
PR

आईफोन 5 एस ऐसा पहला फोन है जिसमें 64 बिट चिप लगी है। यह 32 बिट वाले एप्स के कम्पैटिबल है। इसमें ए7 प्रोसेसर लगा है जो पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा है। आईफोन 5एस ब्लैक कलर में नहीं है। यह स्पेस ग्रे, व्हाइट, और बबली शैंपेन कलर में है। यह हाई ग्रे एल्युमीनियम से बना है और आईओएस 7 पर चलता है।

अगले पन्ने पर, इस तकनीक के कारण आईफोन 5 एस दुनिया का सबसे बेहतरीन फोन...


webdunia
PR

गेमिंग के लिए आईफोन 5 एस में ईफोन 5 एस में ओपन जीपी ईएस 3.0 है। इस तकनीक के कारण इसे दुनिया में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बन जाता है। आईफोन 5 एस में एपल का ही 5 एलिमेंट लेंस है।

इसका सेंसर आकार 15 प्रतिशत बड़ा है और इसमें एफ/2.2 अपर्चर है। आईफोन 5 एस की बैटरी 3जी पर 10 घंटे तक का टॉकटाइम, 4जी एलटीई पर 10घंटे तक ब्राउजिंग या 10 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। स्टैंडबाई टाइम 10.4 दिन (250 घंटे) है, जो कि आईफोन 5 से एक दिन ज्यादा है। एपल का यह फोन 5 एस फिंगर प्रिंट स्कैनर और आईफोन 5 से दोगनी स्पीड से फुल है।
(Photo courtesy : apple.com)

अगले पन्ने पर देखें, लांचिंग वीडियो...

(courtesy : youtube)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi