Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसडी कार्ड जो करेगा 128 जीबी डाटा स्टोर

हमें फॉलो करें एसडी कार्ड जो करेगा 128 जीबी डाटा स्टोर
स्मार्टफोन के दिन-ब-दिन बढ़ते उपयोग ने फोन में मैमोरी की जरूरतों को भी बढ़ा दिया है। आज लोग स्मार्टफोन में विभिन्न एप्लिकेशंस, गाने, गेम्स और यहां तक की फिल्में भी रखने लगे हैं। स्मार्टफोन यूजर्स को कैसा लगेगा जब वे अपने फोन में 7,500 गाने, 3,200 इमेजेस और 125 से ज्यादा एप्लिकेशंस स्टोर कर सकेंगे?

स्मार्टफोन यूजर्स की इसी जरूरत को समझते हुए एसडी कार्ड निर्माता कंपनी सैनडिस्क ने हाल ही में एक्सटर्नल मैमोरी के क्षेत्र में नए आयाम को छुआ है। सैनडिस्क ने दुनिया में अब तक का सबसे अधिक डाटा स्टोर करने वाला एसडी कार्ड बनाया है, जिसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है। सैनडिस्क ने अल्ट्रा माइक्रोएसडीएक्ससी यूएचएस-1 के नाम से इस कार्ड को भारत में लांच भी कर दिया है।

अगले पन्ने पर, क्या है कार्ड की कीमत...


मोबाईल फोन की इंटर्नल मैमोरी को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड यानि एक्सटर्नल मैमोरी का उपयोग किया जाता है। आज 16 जीबी से लेकर 64 जीबी तक मैमोरी भी उपभोक्ताओं को कम लगने लगी है। यह एसडी कार्ड यूजर्स को अधिक से अधिक डाटा स्टोर करने की सहूलियत प्रदान करेगा। सैनडिस्क के अनुसार यह कार्ड 16 घंटे के फुल एचडी वीडियोज, 7,500 गाने, 3,200 इमेजेस और 125 से ज्यादा एप्लिकेशंस स्टोर करने की क्षमता रखता है।

इस कार्ड को विशेष रूप से एंड्रायड पॉवर्ड स्मार्टफोंस और टैबलेट्स के लिए डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि वॉटरप्रुफ और टेम्परेचरप्रुफ होने के साथ ही यह कार्ड 30 एमबी प्रति सेकंड की दर से डाटा को रीड भी कर सकता है। भारत में इस कार्ड की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi