Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऐसा स्मार्टफोन, जो बन जाएगा टेबलेट और लैपटॉप

हमें फॉलो करें ऐसा स्मार्टफोन, जो बन जाएगा टेबलेट और लैपटॉप
PR
गैजेट्‍स वर्ल्ड में रोज नई टेक्नोलॉजी आ रही है। अब केनेडियन वैज्ञानिकों ने पेपर फोल्ड स्मार्ट फोन बनाया है, जो टेबलेट तथा लेपटॉप में तब्दील हो जाएगा। यह शेप चेंचिंग स्मार्टफोन है इसके चलते इसे स्मार्टफोन के साथ-साथ टेबलेट तथा लेपटॉप से रूप में बदलकर काम में लिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन को टोरंटो में आयोजित हुए एसीएम सीएचआई 2014 कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदर्शित किया गया। पेपरफोल्ड स्मार्टफोन की खूबी यह है कि इसमें तीन फ्लेक्सीबल इलेक्ट्रोफोरेटिक डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इन्हें एक साथ मिलाकर इसे टेबलेट तथा लेपटॉप के शेप में बदलकर काम किया जा सकता है।

पेपरफोल्ड स्मार्टफोन के तीनों डिस्पले के एकसाथ मिलाने पर यह एक ही इंस्ट्रक्शन पर काम करते हैं। इसके अलावा इसमें एक की-बोर्ड भी लगा है जो इसका शेप बदलते ही अपने आप सबसे नीचे की स्क्रीन उभर आता है और टाइप बड़ी आसानी से की जा सकती है। इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका नाम इसकी पेपर जैसे फोल्ड होने की खूबी के कारण ही दिया गया है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi