जोलो एक्स 900 : इंटेल चिपसेट पर वर्क करने वाला फोन
मोबाइल फोन की कंपनी लावा का नया स्मार्टफोन जोलो एक्स 900 जिसे कंपनी ने मार्च 2012 को पेश किया था। घोषणा के बाद से ही यूजर्स इसके जारी होने का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार गुरूवार को खत्म होने जा रहा है। कंपनी इस फोन को 19 अप्रैल को भारतीय बाजार में जारी करने वाली है। लावा का यह स्मार्टफोन अपने आप में पहला ऐसा फोन है जो इंटेल की चिपसेट पर वर्क करता है। आइए नजर डालते हैं इसके खास फीचर्स पर : -
एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम - 1.6
गीगाहर्ट्ज इंटेल मेडफील्ड प्रोसेसर - 8
मेगापिक्सल कैमरा -
वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा - 2
जी व 3जी नेटवर्क सपोर्ट - 4
इंची एलसीडी कैपेसिटिव टच स्क्रीन - 16
जीबी इंटरनल मेमोरी और 1 जीबी रेम - 32
जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी -
ली-ऑन 1640 एमएएच बैटरी -
ब्लूटूथ, जीपीआरएस, यूएसबी कनेक्टिविटी इन सारे फीचर्स से लैस यह शानदार स्मार्टफोन 20,000/- रूपए की अनुमानित कीमत पर भारतीय बाजार में 19 अप्रैल से उपलब्ध होगा।