Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोलो का विंडो टैबलेट लांच, जानें क्या है खास

हमें फॉलो करें जोलो का विंडो टैबलेट लांच, जानें क्या है खास
PR
भारतीय हैंडसेट कंपनी लावा के स्मार्टफोन ब्रांड जोलो ने पहला एएमडी आधारित 10.1 इंच का टैबलेट ‘जोलो विन’ पेश किया है।

कंपनी ने कहा है कि भारत में स्टोरों पर यह टैबलेट इस माह के अंत तक उपलब्ध होगा। हालांकि विंडोज 8 प्रमाणीकृत इस उपकरण की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

लावा इंटरनेशनल के सह संस्थापक व निदेशक विशाल सहगल ने कहा कि यह टैबलेट युवा वर्ग व पेशेवरों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसमें अन्य खासियतों के अलावा बिजली बचत की क्षमता है।’

कंपनी ने कहा है कि इस उपकरण में एएमडी ड्यूल कोर 1.0 जीएचजेड प्रोसेसर व एएमडी राडियान एचडी 8180 जी ग्राफिक्स की सुविधा है। एएमडी इंडिया के प्रबंध निदेशक रवि स्वामीनाथन ने कहा कि जोलो विन अपनी मजबूती बैटरी लाइफ, बेहतरीन प्रदर्शन व ग्राफिक्स के जरिए टैबलेट के इस्तेमाल का विस्तार करेगा।

उन्होंने कहा कि लावा इंटरनेशनल के साथ सहयोग कर हमें काफी खुशी है। इस टैबलेट में 2जीबी का रैम तथा 32 जीबी का मल्टी मीडिया कार्ड रीडर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi